Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) के गौरा गांव के लोगों को बर्थडे में छोला, पूड़ी और रायता की दावत महंगी पड़ गई. दावत का खाना खाने के कुछ घंटे बाद गांव की महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों समेत 55 लोग बीमार हो गए. उल्टी और दस्त से एक के बाद एक सबकी हालत बिगड़ने लगी तो गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी पाकर प्रशासन के अफसर गांव पहुंचे और आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर हरीश कुमार सिंह ने बताया कि उपचार के बाद एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि बाकि लोगों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.


खाना खाकर बिगड़ी हालत
अस्पताल में भर्ती मरीजों के मुताबिक, सोमवार शाम को गौरा गांव के ही सनी रावत के 1 साल के बेटे केशू के जन्मदिन की दावत थी. दावत में गांव के सभी लोगों के अलावा शनि के दोस्त और परिचित शामिल हुए. बेटे के पहले जन्मदिन को सनी ने धूमधाम से मनाया. उसने 7 किलो का केक कटवाया. मेहमानों के खाने के लिए पूड़ी, सब्जी, छोला, चावल, रसगुल्ले, रायता समेत तमाम इंतजाम किए. खाना खाकर सभी लोग अपने अपने घर चले गए. रात 3 बजे से लोगों को दिक्कतें होना शुरू हुई. किसी को उल्टियां होने लगी तो किसी को दस्त आने लगे. सुबह होते-होते गांव में हाहाकार मच गया. बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. 


मरीजों की हालत पहले से बेहतर
जानकारी पाकर एसडीएम, पंचायत अधिकारी, सीएमओ समेत प्रशासनिक अमला भी अस्पताल पहुंच गया और बीमार लोगों के उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई. सीएचसी में बेड की संख्या सीमित होने के चलते अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया. कुछ और बेड भी लगाए गए, तब जाकर सभी बीमार लोगों को भर्ती किया जा सका. अस्पताल के चिकित्सकों ने रातभर जाग कर सभी मरीजों की देखरेख की. मरीजों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. गांव वालों की बीमारी का पता लगाने के लिए खाने का सैंपल लिया गया है. सैंपल की जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर एक साथ इतने लोगों की तबीयत क्यों बिगड़ी.


यह भी पढ़ें:-


UP Corruption: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा प्रहार, भ्रष्टाचार में लिप्त सीओ का डिमोशन कर बनाया सिपाही