Lucknow Cyber Crime: शादी करने के बहाने महिला बैंकर से की 73 हजार रुपए की ठगी, अब साइबर सेल जांच में जुटा
Cyber Crime: लखनऊ में अपना परिचय न्यूयॉर्क के रहने वाले सोनू सिंह के रूप में बताकर महिला बैंकर से 73 हजार रुपए ठग लिए. अब साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है.
Lucknow News: लखनऊ (Lucnow) में एक महिला बैंकर से एक साइबर ठग ने 73 हजार रुपए ठग लिए, जिसने उसे एक वैवाहिक साइट पर संभावित दूल्हे के रूप में महिला को फुसलाया था. 40 साल की उम्र में महिला की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर उस व्यक्ति से हुई, जिसने अपना परिचय न्यूयॉर्क (New York) के रहने वाले सोनू सिंह (Sonu Singh) के रूप में दिया. एफआईआर में उसने आरोप लगाया कि वे एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे और एक महीने में वे अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक कूरियर सेवा के माध्यम से सगाई समारोह के लिए गहने भेज रहा है. उसने व्हाट्सएप पर गहनों की तस्वीरें भी साझा की हैं. महिला ने आगे बताया बाद में कूरियर कंपनी की एक महिला ने मुझे फोन किया और कहा कि पैकेट प्राप्त करने के लिए आपको 73,000 रुपये का भुगतान करना होगा. मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन पैकेट प्राप्त नहीं हुआ. बाद में सोनू ने भी अपना फोन बंद कर दिया, मैंने सोचा कि हम शादी करेंगे इसलिए मैंने भुगतान किया.
यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गोमती नगर एक्सटेंशन थाने के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी और बेईमानी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने आगे कहा, "हम मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद लेंगे." साइबर सेल के अधिकारियों ने दावा किया कि कार्यप्रणाली से पता चलता है कि धोखाधड़ी एक नाइजीरियाई गिरोह की करतूत लगती है, जिसने पहले जर्मन लड़की के रूप में एक सेवानिवृत्त एचएएल इंजीनियर को 8 लाख रुपये का धोखा दिया था.एक अन्य महिला उद्यमी से भी एक बदमाश ने 1.36 लाख रुपये की ठगी की और उसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फंसा दिया.
यह भी पढ़ें:- UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान