Lucknow Dog Attack: लखनऊ में एक बार फिर कुत्तों के झुंड ने किशोर पर किया हमला, पैरों में काटा
Lucknow News: पिता ए.के.राय ने बताया कि हमले के बाद हम प्रणय को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए. वह अब ठीक है, लेकिन इस घटना की वजह से प्रणय को घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है.
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में एक ऊंची इमारत के परिसर में 14 वर्षीय लड़के प्रणव राय (Pranay Roy) पर 6-7 आवारा कुत्तों के एक समूह ने हमला कर दिया. लड़के पर उस समय हमला किया गया जब वह कुछ लेने के लिए पार्किंग में आया था. उसके पिता ए.के. राय (A. K. Rai) के अनुसार, करीब आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया और उनमें से कुछ ने उसके पैरों में काट लिया.
पिता ए.के.राय ने कहा है कि हम प्रणय को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए. वह अब ठीक है लेकिन इस घटना की वजह से उसको घर से बाहर निकलने में भी डर रहा है. दस दिनों में यह दूसरी बार है जब आवारा कुत्तों ने इमारत में रहने वालों पर हमला किया है. इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन महिला के अंदर दहशत बनी हुई है.
जब महिला पर किया हमला
लखनऊ में लगातार कुत्तों के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी लखनऊ के जानकीपुरम (Jankipuram) में कुत्तों के झुंड ने 40 साल की महिला पर हमला कर दिया था. जिसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों से छुड़ाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ और अन्य तमाम जगहों में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कुत्तों की हमलों की घटनाएं हुई हैं उसे लेकर नगर विकास विभाग सतर्क हो गया है. इसी के साथ विभाग की ओर से हाल ही में पूरे प्रदेश में कुत्तों को लेकर एक एसओपी जारी किया गया है. इसके तहत साफ तौर पर ये निर्देश दिया गया है कि अगर कोई विदेशी नस्ल का कुत्ता पालता है तो उसका रजिस्ट्रशन अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें:-