Lucknow News: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी शहरी निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के आप राज्य प्रभारी सभाजीत सिंह (Sabhajeet Singh) ने कहा कि पार्टी मेयर पद की सभी सीटों, निकायों के वार्डों और नगर पंचायत सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
आप राज्य प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि एमसीडी चुनावों में लोगों ने आप को वोट देकर सत्ता में लाया. गुजरात में हम अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफल रहे. पार्टी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को गंभीरता से ले रही है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. आप राज्य प्रभारी ने कहा कि 20 से 30 नवंबर के बीच पार्टी ने पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की 800 बैठकें आयोजित की.
पार्टी योगी सरकार पर साध रही निशाना
आप सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में ''बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी'' को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है. आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी की जीत के बाद पार्टी टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों की संख्या में उछाल आया है. एक नेता ने कहा, 'हम उम्मीदवारों की बारीकी से जांच कर रहे हैं और फाइनलिस्ट को योग्यता और ईमानदारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.' बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. यहां भी पार्टी अपने चुनावी मॉडल को मैदान में उतारकर नगर पंचायत सीटों पर उम्मीदवार उतारने को तैयार है.
यह भी पढ़ें:-