UP Politics: जाम में फंसा ब्रजेश पाठक का काफिला, अखिलेश यादव बोले- 'डिप्टी सीएम नहीं करते कोई काम'
Lucknow News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए लिखा कि 'क्यों बदनाम हो रहा है बेकार में बेचारा ‘जाम’ डिप्टी सीएम तो वैसे भी नहीं करते कोई काम'
Akhilesh Yadav Reaction: लखनऊ में बुधवार की शाम हजरतगंज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का काफिला मेफेयर तिराहे और अटल चौराहे के बीच जाम फंस गया. जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर करते हुए. जाम के झाम को लेकर ब्रजेश पाठक पर तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने प्रदेश की यातायात व्यवस्था को लेकर सरकार हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से तंज भरे लहजे में ब्रजेश पाठक निशाना साधा. अखिलेश ने ट्विट के माध्यम से बयान देते हुए कहा कि 'क्यों बदनाम हो रहा है बेकार में बेचारा ‘जाम’ डिप्टी सीएम तो वैसे भी नहीं करते कोई काम' उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
जाम में फंसा डिप्टी सीएम का काफिला
मंत्री जी बुधवार को उस वक्त जाम के झाम में फंस गए जब उनका काफिला मेफेयर तिराहे और अटल चौराहे की तरफ जा रहा था. मंत्री जी को जाम फंसा देख प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे. पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों ने आनन फानन में जाम खुलवाते हुए याता बहाल किया और ब्रजेश पाठक के काफिले को रवाना किया.
पुलिसकर्मियों ने बहाल किया यातायात
बताया गया कि बुधवार की शाम ब्रजेश पाठक के काफिले की हजरतगंज के कई इलाकों से गुजरने की सूचना वायरलेस पर प्रसारित हुई. काफिले की वजह से परिवर्तन चौक से अटल चौराहे तक पहले ही ट्रैफिक का दबाव था. तभी शाम करीब चार बजे डिप्टी सीएम का काफिला हजरतगंज कोतवाली से होते हुए मेफेयर तिराहे की तरफ जाने लगा. जिसकी वजह से वाल्मीकि मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई और उनका काफिला जाम के झाम में फंस गया. हालांकि मौके पर पहुंची ट्रैफिक कर्मियों ने यातायात बहाल करते हुए काफिले को रवाना किया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में खिलाड़ियों का भविष्य संवारने की तैयारी, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, जानिए क्या कहा