Akhilesh Yadav Attack BJP: वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे. यहां जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पण किया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को आड़े हाथों लिया. आरएसएस और संघ प्रमुख के ट्विटर हैंडल पर तिरंगे की फोटो न लगाने पर अखिलेश ने कहा कि आरएसएस की पॉलिटिकल विंग, पॉलीटिकल पार्टी बीजेपी है. उनका इतिहास उठा कर जब आप देखेंगे तो पता चलेगा कि सालों से उन्होंने भारत का झंडा अपने स्थान पर नहीं लगाया है.


बीजेपी ने पिछड़ों के साथ किया धोखा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश के बयान को लेकर कहा था की वह आरएसएस पर टिप्पणी से पहले 1 महीने आरएसएस की शाखा में जाएं. इसके पलटवार में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा बांट करके राज करते हैं. वह जानते हैं कि डिप्टी सीएम को आगे करने का मतलब है कि वह पिछड़े हैं इसका बीजेपी लाभ उठा रही है. बीजेपी सरकार में तो पिछड़े, दलित और खासकर मुसलमान भाइयों के साथ धोखा हुआ है. नेताजी और तमाम समाजवादी लोग कहते रहे हैं कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए. हम समाजवादी लोग यह संकल्प लेते हैं कि जब कभी भी सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना कराई जाएगी.


तिरंगा यात्रा के साथ दंगा करा सकती है बीजेपी
अखिलेश यादव ने भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह जो तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चल रहा है. इसके लिए मैं सावधान करना चाहता हूं क्योंकि बीजेपी तिरंगा के साथ दंगा भी फैला सकती है. बीजेपी तिरंगा यात्रा के साथ-साथ समाज में कहीं ऐसी घटना भी करा सकती है जिसमें समाज में दूरियां बन जाए. कासगंज में बीजेपी के लोग ही तिरंगा यात्रा के नाम पर वहां पर किस तरह से हिंदू मुसलमान का दंगा कराया था.


बीजेपी के लोग तिरंगा यात्रा तो निकाल रहे हैं पर जिससे यह पार्टी निकली है उसने कभी तिरंगा नहीं लगाया है. लखनऊ जनेश्वर मिश्र पार्क में सबसे बड़ा तिरंगा है. समाजवादियों ने सिर्फ एक जगह तिरंगा नहीं लगाया. यह राष्ट्र का तिरंगा झंडा समाजवादियों ने जहां जनेश्वर मिश्र पार्क में लगाया है वहीं और जगह भी लगाए हैं. बीजेपी के लोग तो केवल धोखा देने का काम करते हैं.


महंगाई पर भी अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
वहीं महंगाई पर बीजेपी को घेरते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में इतनी महंगाई बेरोजगारी कैसे कम करेंगे. महंगाई का सवाल आज का नहीं है. जब-जब बीजेपी सरकार आई है, महंगाई बढ़ी है. बीजेपी को महंगाई से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी के लोग यह बताएं कि दूध पर जीएसटी लगा दिया, दही पर लगा दिया. अभी सुनने में आया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान शिव पर बाल्टी भरकर दूध डाला है. यह सरकार वह है जो हमें जन्माष्टमी भी नहीं मनाने देना चाहती है.


कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन
अखिलेश यादव ने कहा कि कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महसूस करते हैं कि उनके कामकाज से वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बन सकती. जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हो रही हो उसमें इन्वेस्टमेंट कैसे आएगा. जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हो देश का आंकड़ा यह कहता है. जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा डिजिटल फ्रॉड होते हो. इन्वेस्टमेंट के बहाने अगर आप हिंदू मुसलमान का झगड़ा कराओगे तो क्या होगा. लुलु मॉल सपा सरकार का इन्वेस्टमेंट है बीजेपी का नहीं.


बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन होते ही बारिश हो गई और पूरा का पूरा बुंदेलखंड एक्सप्रेस इन्हें बंद करना पड़ा. जो उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया वही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ढह गया. क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की ईडी या सीबीआई जांच होगी?


बृजेश सिंह के रिहाई पर कही यह बात
अयोध्या में मंदिर शिलान्यास के 2 साल होने पर अखिलेश ने कहा कि हमारा भी मंदिर बन रहा है. हमारे मंदिर का भी उद्घाटन होगा और भगवान तो सबके हैं. बृजेश सिंह की जेल से रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि बनारस के लोग बताते थे कि सरकार के लोग जेल में 2-2, 3-3 घंटे बैठते थे, तो स्वाभाविक है. यह तो हाई कोर्ट का फैसला है तो कोर्ट का फैसला सब को मानना ही पड़ेगा.


कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने पर अखिलेश ने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि यह उनके ऑफिस की गलती है. अखिलेश ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने जीवन भर समाजवादी सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया. उन्हीं के सिद्धांतों पर चलकर आज सपा यहां तक पहुंची है. हम संकल्प लेते हैं कि जिस रास्ते पर वह चले और जो लड़ाई वह यहां तक लेकर आए उसे आगे बढ़ाना है. समाजवादी मूल्यों सिद्धांतों को जनता तक पहुंचा कर जोड़ने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें:


Gonda Crime: प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, लड़की के घरवालों ने की निर्मम हत्या, बाद में शव गन्ने के खेत में फेंका


Hapur: युवक की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी दो बदमाशों को पकड़ा