Lucknow News: लखनऊ में बंदरों की रोकथाम के लिए बनेंगे 4 'वानर वन', फलदार पेड़ समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
Lucknow Money Attack: लखनऊ में बंदरों के बढ़ते आतंक के बीच शहर के बाहरी इलाके में जल्द ही चार समर्पित 'वानर वन' बनाए जाएंगे. जंगल में फलदार वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि बंदरों को साल भर भोजन मिल सके.
Lucknow News: शहर की सीमा के भीतर बढ़ते बंदरों के खतरे को रोकने के लिए लखनऊ के बाहरी इलाके में जल्द ही चार समर्पित 'वानर वन' बनाए जाएंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बख्शी-का-तालाब क्षेत्र के उमरिया गांव में छह एकड़ क्षेत्र में पहला वानर वन विकसित किया जाएगा, जिसके बाद शहर के चारों कोनों में इसी तरह के वन विकसित किए जाएंगे.
लखनऊ में चार वानर वन बनाए जाएंगे
उमरिया वानर वन को लक्ष्मण वानर वन कहा जाएगा.जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के अनुसार, "इस समय उमरिया का विकास किया जा रहा है, लेकिन शहर के बाहरी चारों कोनों पर वानर वन स्थापित करने के लिए कार्य योजना भी पाइपलाइन में है. जंगल में फलदार वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि बंदरों को साल भर पर्याप्त भोजन मिल सके. तालाब/जलाशय की भी व्यवस्था की जाएगी."
बंदरों के आतंक से कई बच्चों की मौत तो कई घायल
हाल ही में, लखनऊ में बंदरों के बढ़ते खतरे को देखा जा रहा है, जिसमें सिमियन रिहायशी इलाकों में उपद्रव पैदा कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं और बंदरों द्वारा पीछा किए जाने के बाद कम से कम आधा दर्जन बच्चे मारे गए और घायल हुए हैं. बता दें कि शहर में लगातार बंदरों को आतंक मचा हुआ था, रोजाना बंदरों के उपद्रव के बाद कई दुर्घटनाएं हुई तो बच्चे भी इसके शिकार हो गए. जिसके बाद 4 वानर वन बनाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान