Lucknow News: केजीएमयू में अब एक ही काउंटर पर मिलेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, भटकने से मिली छुट्टी
अब लखनऊ के लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. केजीएमयू में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अब यहां एक नया काउंटर बनाया गया है
अब लखनऊ के लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राजधानी के किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अब से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को अलग-अलग दफ्तरों में भटकना नहीं पड़ेगा.
केजीएमयू में मरीजों की बहुत अधिक भीड़ होती है. इस वजह से सभी विभागों में अफरातफरी का माहौल रहता है. इसीलिए इसको देखते हुए अब यहां एक काउंटर बनाया गया है. यहां से तीमारदारों को प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर उसमें संशोधन करवाने तक के सभी काम होंगे. यूनिवर्सिटी में अभी तक यह काम अलग-अलग कमरों में होता रहा है. इसकी वजह से समय भी अधिक लगता था और तीमारदारों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था.
केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी हिमांशू ने बताया कि तीमारदारों की तरफ़ से काफी शिकायतें हमारे पास आती थीं. जिसका संज्ञान लेते हुए हमने यह नया काउंटर बनाया है. इससे अब उन्हें सामान्य दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनसंपर्क कार्यालय के सामने ही यह काउंटर बनाये गाये हैं. काउंटर पर हर समय कर्मचारी मौजूद रहे ताकि तीमारदारों को इंतज़ार ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें:
Delhi Job Alert: DU के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट