Lucknow News: लखनऊ में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपाई, लगाए पैसे लेने के आरोप
Lucknow News: रामनिवास यादव ने बीबीडी थाने की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने बीबीडी थाने के एसएचओ के साथ अन्य पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए.
UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लखनऊ (Lucknow News) के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में आज लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र पर 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के झंडे की लहराए और खूब नारेबाजी की. इस धरने को शांत कराने के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा, जहां उन्होंने भाजपा नेताओं से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया.
जानकारी के मुताबिक इस धरने का मुख्य कारण चिनहट के जुग्गौर बूथ अध्यक्ष अवधेश कुमार की बंदूक का लाइसेंस निरस्त होना बताया जा रहा है. इसमें रामनिवास यादव ने बीबीडी थाने की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने बीबीडी थाने के एसएचओ के साथ अन्य पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसमें अवैध रूप से पैसा लेकर जमीन कब्जा करने जैसे आरोप है . उन्होंने पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया.
लखनऊ में भाजपा नेताओं ने दिया थाने पर धरना।बीबीडी थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना। पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में लगभग 50 से अधिक भाजपा नेताओं ने दिया धरना। pic.twitter.com/twPxvOuBMq
— Vivek Rai (@vivekraijourno) June 26, 2024
बढ़ाई गई थाने की सुरक्षा
धरना बढ़ता देख बीबीडी थाना क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई . इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया. पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत की कोशिश जारी है . वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को स्पष्ट किया है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए एसीपी विभूति खंड अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर धरने को खत्म कराने की कोशिश की है.
प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ समेत इन जिलों में अगले तीन दिन लगातार बारिश! IMD का अलर्ट