Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के मलिहाबाद (Malihabad) में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जयमाला के वक्त दुल्हन की गिरने के बाद मौत हो गई. आनन-फानन में दुल्हन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) ले जा गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही सबके होश उड़ गए. इससे पहले भी दुल्हन की तबियत खराब हुई थी, लेकिन डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर लो बताया था. उसके बाद वह ठीक हो गई थी, लेकिन अब शादी के दौरान उसकी मौत हो गई.


दरअसल, यह मामला लखनऊ के मलिहाबाद (Malihabad) का है. जब शुक्रवार की रात राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी होनी थी. शिवांगी की बुद्धेश्वर से बारात आई थी. इसके बाद सब लोग रस्मों के बाद दुल्हन शिंवागी के लिए इंतजार करने लगे. जैसे ही हादसा हुआ सब चौकन्ने रह गए.


कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस दौरान हुआ जब शिवांगी नाम की दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंची. जब जयमाला की रस्म की जा रही थी तो वरमाला डालने के बाद दुल्हन अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी. इसके बाद दुल्हन शिवांगी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवांगी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.


वहीं दुल्हन की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि दुल्हन की मौत हो चुकी है. इसी के साथ दूल्हे को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी होने वाली दुल्हम अब इस दुनिया में नहीं है. शिवांगी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: वीडियो के जरिए जयंत चौधरी का दावा- 'आचार संहिता के बाद प्रशासन ने नहीं बंद कराया BJP का दफ्तर, भूपेंद्र चौधरी ने किया प्रचार'