Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र स्थित आर्यनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग धंस गई. निर्माणाधीन बिल्डिंग धसने से बगल के मकान में दरार भी आ गई. बिल्डिंग धसने से  हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों का हुजूम जुट गया.


सूचना के बाद मौके पर नाका पुलिस के साथ आलाधिकारी मौजूद हैं. पुलिस ने  रस्सी से बैरिकेट कर बिल्डिंग को चारो तरफ से घेर लिया है. इसके अलावा लोगों को बिल्डिंग से  दूर किया गया. देखते ही देखते बिल्डिंग  गिर गई जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.


दावा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में अवैध तरीके से   बेसमेंट खोदा गया था.



इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह ने कहा 'हमें सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन इमारत में दरार आ गई है जिसके बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों को इमारत से हटा दिया. इमारत ढह गई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.आगे की जांच चल रही है.'


जेल में बंद संजय सिंह की मुश्किलें और बढ़ीं, लखनऊ की अदालत ने सुनाया फैसला, अब हटाने पड़ेंगे ये बयान