Lucknow News Today: लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में कुकरैल नदी से अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई के बीच आज अकबरनगर स्थिति मस्जिद के पास लखनऊ प्राधिकरण की टीम के पहुंचने के पहले स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. उसके बाद हंगामा होने लगा. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठियां भांजकर वहां से लोगों को हटाया. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम 3 घंटे के लिए रोक दिया गया. 12 से 3 बजे तक अतिक्रमण हटाने का काम रोका गया है और दोबारा 3 बजे से फिर से दूसरी शिफ्ट फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी.
लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे बसे अवैध मकानों को तोड़ने का काम हो रहा है. यहां पर लखनऊ विकास प्राधिकरण कुकरैल रिवर फ्रंट विकसित करेगा इस कारण यहां बने अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया जारी है. जिन लोगों को यहां से हटाया जा रहा है उनको बसंत कुंज योजना में आवास भी आवंटित किए जा रहे हैं.
दो शिफ्ट में क्या जा रहा अतिक्रमण हटाने का काम
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की मौजूदगी में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रविवार रात से ही अकबरनगर क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है. सोमवार सुबह से यहां अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. यहां अतिक्रमण हटाने का काम दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट दोपहर तीन से रात 8 बजे तक.
1100 पक्के मकान तोड़े गए
इसके साथ ही इस क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है. अकबरनगर क्षेत्र में कुल तकरीबन 1100 पक्के मकान तोड़े जा रहे हैं और झुग्गी झोपड़ियां को मिलाकर यह संख्या लगभग 1500 की हो जाएगी.
लखनऊ के अकबरनगर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. एलडीए और नगर निगम का कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक की सजा बढ़ाने के लिए कानपुर पुलिस करेगी HC में अपील, कोर्ट की फैसले को देगी चुनौती