एक्सप्लोरर

'सिख-हिंदू को लड़ाने वालों से बचना होगा' वीर बाल दिवस पर सीएम योगी के इस बयान का किस ओर इशारा?

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में आयोजित करने की घोषणा के समय कहा था कि राष्ट्रधर्म हर भारतवासी का धर्म है.

Yogi Adityanath Statement: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख परंपरा काफी समृद्ध है. इन्होंने विपरीत परिस्थितियों में लड़ते हुए न केवल अपनी परंपरा को सुरक्षित-संरक्षित रखा, बल्कि देश व धर्म के लिए भी बलिदान देकर नई प्रेरणा प्रदान की. एक तरफ इनका गौरवशाली इतिहास है तो दूसरी तरफ सुनते हैं कि काबुल में सिखों के दो, चार-दस परिवार ही बचे हैं. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'जब बांग्लादेश की घटना व पाकिस्तान के अंदर अत्याचार के बारे में सुनते हैं, तब सिख गुरुओं के त्याग-बलिदान का स्मरण होता है. सिख गुरुओं के आदर्श हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा देंगे. उनका आशीर्वाद हमारी प्रेरणा है. उस प्रेरणा से आगे बढ़ेंगे, तब काबुल-बांग्लादेश होने से बच पाएंगे, तब किसी ननकाना साहिब के लिए आंदोलन-संघर्ष की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वह हमें स्वतस्फूर्त भाव से प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) का मुख्य आयोजन किया गया. इस दौरान ऐतिहासिक समागम व 11,000 सहज पाठ का भी शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के श्लोकों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया.

सीएम ने कहा कि देश के इस जुझारू व समृद्ध कौम ने सामर्थ्य, पुरुषार्थ व परिश्रम से मिसाल प्रस्तुत की है. कभी बड़ी संख्या में फौज में जाकर सिखों ने भारत की सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित किया, लेकिन वे कौन दुश्मन हैं, जो उनके परिश्रम व पुरुषार्थ को कुंद करने की साजिश कर रहे हैं. युवा पीढ़ी को ड्रग की चपेट में लाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. इन्हें पहचानने और उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है. सिख-हिंदू एक दूसरे के पूरक हैं, जो इन्हें लड़ाते हैं, उनसे बचना होगा. गुरु महाराज हमें मित्र-शत्रु पहचानने की ताकत दें.

'कोई महसूस नहीं कर सकता इनका दर्द'
सीएम ने कहा कि 2019 में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री आवास पर शबद-कीर्तन कार्यक्रम हुआ था. उसके उपरांत 2020 से अनवरत वीर बाल दिवस का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर हो रहा है. अब यह पूरे देश का आयोजन हो गया है. आज की तिथि पर गुरु गोबिंद सिंह के दो साहिबजादे (बाबा जोरावर सिंह-फतेह सिंह) वजीर खां के हाथों दीवार में चुने गए थे. चमकौर के युद्ध में दो बड़े साहिबजादे (बाबा अजीत सिंह-जुझार सिंह) शहादत को प्राप्त हुए. मां गुजरी इसे बहुत अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं कर पाईं. इन लोगों पर उस समय क्या बीता होगा, यह दर्द कोई महसूस नहीं कर सकता, फिर भी एक ही लक्ष्य था कि देश व धर्म पर आंच नहीं आने देंगे. इसके लिए गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों ने शहादत देकर देश व धर्म की रक्षा की पक्की नींव खड़ी की. जिस पर न केवल आज भी सिख पंथ, बल्कि पूरा देश गौरव की अनुभूति करता है.

सीएम ने कहा कि सिख पंथ की शुरुआत ही देश व धर्म के लिए हुए थी. गुरु नानक देव ने सबसे पहले बाबर के अत्याचार का विरोध किया था. लाहौर में गुरु अर्जुन देव का बलिदान जहांगीर के अत्याचार से बचाने के लिए था. गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश दे दिया, लेकिन भारत का शीश नहीं झुकने दिया, इसलिए आज कश्मीर भारत का हिस्सा और शीश बना हुआ है. गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने अपनी आंखों के सामने अपने पुत्रों और पिता को बलिदान होते देखा.

गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा का भाव बनता है समृद्धि व खुशहाली का कारण
सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह महाराज, चार साहिबजादों से लेकर पंच प्यारों तक, सिख गुरुओं का इतिहास देश व धर्म के लिए शहादत का इतिहास है. यह केवल कौम का नहीं, देश का इतिहास है. यह भारतवासियों के लिए प्रेरणा है. जाति-पाति का भेदभाव समाप्त हो, इसके लिए गुरुनानक ने शबद-कीर्तन की प्रेरणा दी. मिल-बांटकर खाने के लिए जिस लंगर की शुरुआत की, उसका अनुसरण आज भी हर गुरुद्वारा कर रहा है. गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा का यह भाव ही समृद्धि व खुशहाली का कारण बनता है. भेद परिवार में नहीं, शत्रु-मित्र में होता है. इस भेद को पहचानने की आवश्यकता है. 

सीएम ने कहा कि यह वर्ष गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी वर्ष है. लखनऊ का सौभाग्य है कि गुरु तेग बहादुर जी गुरु गोबिंद सिंह को लेकर यहां आए थे. सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक परंपरा को मजबूती देने के लिए नगर निगम के साथ बैठकर सुंदरीकरण की विस्तृत कार्ययोजना बननी चाहिए. पैसा हम उपलब्ध कराएंगे, लेकिन एक-दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी न डालें. राज्य सरकार, नगर निगम, विकास प्राधिकरण की जमीन में हाईरॉइज बिल्डिंग या मॉल बनाकर दुकानदारों का पुनर्वास करें. ऐतिहासिक परंपरा से जुड़े गुरुद्वारे का सुंदरीकरण होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में आयोजित करने की घोषणा के समय कहा था कि राष्ट्रधर्म हर भारतवासी का धर्म है. भारतवासियों के लिए देश व राष्ट्र सर्वोपरि है. महाराजा रणजीत सिंह ने जितना सोना स्वर्ण मंदिर में दिया, उतना ही बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर को दिया. इसका शिखर व दरवाजे स्वर्णमंडित हुए. सिख योद्धाओं व क्रांतिकारियों ने देश के लिए बलिदान दिया. सीएम ने अपील की है कि, कोई भी ऐसा कार्य न होने दें, जो गुरु परंपरा की भावनाओं के विपरीत हो. उन्होंने विश्वास दिलाया कि गुरु परंपरा के गौरवशाली इतिहास के सम्मान की रक्षा के लिए डबल इंजन सरकार सदा खड़ी रहेगी.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, बलदेव सिंह औलख, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजीव गुंबर, नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, हरि सिंह ढिल्लो, सुभाष यदुवंश समेत सिख समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: नैनीताल में नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी देना प्रधानाचार्य को पड़ा भारी, निलंबन का आदेश जारी

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि दी
मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि दी
'18 मेडिकल कॉलेज की सौगात, जेवर के किसानों को गिफ्ट', 2024 में योगी सरकार ने किए ये बड़े काम
'18 मेडिकल कॉलेज की सौगात, जेवर के किसानों को गिफ्ट', 2024 में योगी सरकार ने किए ये बड़े काम
मुस्लिम 70, हिंदू 27 और ईसाई 34 पर्सेंट... अगले 36 सालों में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव
मुस्लिम 70, हिंदू 27 और ईसाई 34 पर्सेंट... अगले 36 सालों में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव
एयरपोर्ट पर फिर पैप्स संग फ्रेंडली हुई रणबीर-आलिया की बेटी राहा कपूर, पहले किया हैलो फिर दी फ्लाइंग किस
पहले किया हैलो फिर दी फ्लाइंग किस, रणबीर-आलिया की राहा का फिर दिखा क्यूट अंदाज
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Politics: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, महिला सम्मान योजना पर LG ने शुरू की जांचDelhi Politics: 'बीजेपी ने अपने इस कदम से नियत साफ कर दी'- LG के जांच के आदेश पर केजरीवाल | BreakingDelhi Politics: Breaking: दिल्ली में सम्मान योजना पर क्लेश, जांच के आदेश पर भड़के Arvind Kejriwal | Delhi Politics

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि दी
मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि दी
'18 मेडिकल कॉलेज की सौगात, जेवर के किसानों को गिफ्ट', 2024 में योगी सरकार ने किए ये बड़े काम
'18 मेडिकल कॉलेज की सौगात, जेवर के किसानों को गिफ्ट', 2024 में योगी सरकार ने किए ये बड़े काम
मुस्लिम 70, हिंदू 27 और ईसाई 34 पर्सेंट... अगले 36 सालों में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव
मुस्लिम 70, हिंदू 27 और ईसाई 34 पर्सेंट... अगले 36 सालों में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव
एयरपोर्ट पर फिर पैप्स संग फ्रेंडली हुई रणबीर-आलिया की बेटी राहा कपूर, पहले किया हैलो फिर दी फ्लाइंग किस
पहले किया हैलो फिर दी फ्लाइंग किस, रणबीर-आलिया की राहा का फिर दिखा क्यूट अंदाज
Wikipedia: एलन मस्क की विकिपीडिया पर टेढ़ी नजर, देखने के लिए कहीं पेमेंट तो नहीं करना पड़ेगा!
एलन मस्क की विकिपीडिया पर टेढ़ी नजर, देखने के लिए कहीं पेमेंट तो नहीं करना पड़ेगा!
Myths Vs Facts: बायपास सर्जरी के बाद नॉनवेज नहीं खाना चाहिए? जानें क्या है पूरा सच
बायपास सर्जरी के बाद नॉनवेज नहीं खाना चाहिए? जानें क्या है पूरा सच
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
पहला भारतीय... मेलबर्न में शतक जड़ नितीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास; बना डाला महारिकॉर्ड
मेलबर्न में शतक जड़ नितीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास; बना डाला महारिकॉर्ड
Embed widget