Lucknow News: 12 वीं के छात्र ने रिवॉल्वर के साथ खुद को कमरे में किया कैद, पुलिस ने 12 घंटे बाद निकाला बाहर
UP News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड स्थित सुलभ आवास इलाके में एक छात्र ने खुद कमरे में बंद कर लिया था, जिसे पुलिस ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया.
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 वीं के छात्र को बाहर निकाल लिया है. छात्र ने स्कूल से आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर और अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड फायरिंग की. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्तत के बाद छात्र को बाहर निकाल लिया है. पुलिस छात्र की काउंसिल कराने की बात कह रही है.
बताया गया कि गुडंबा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड स्थित सुलभ आवास इलाके में कृष्णा नाम के लड़के ने स्कूल से आने की बात करीब 3:00 बजे खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़का माता-पिता से नाराज होकर कमरे में खुद को बंद कर लिया. इस दौरान छात्र के दो-तीन राउंड फायर करने की भी बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद मौके पर गुडंबा थाने की पुलिस, इंदिरा नगर थाने की पुलिस , एसीपी गाजीपुर अपनी पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे.
12 घंटे के बाद छात्र को बाहर निकाला
इस संबंध में लखनऊ के पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुडंबा थाना क्षेत्र के सुलभ आपर्टमेंट में 22 अगस्त की दोपहर एक छात्र अपने पिता पिस्तौल लेकर खुद को कमरे में बंद कर लिया था. छात्र अंदर से कह रहा था कि वह खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर लेगा. इसकी सूचना पर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने करीब 12 घंटे छात्र को कमरे से सकुशल बाहर निकाल लिया है. छात्र ने पुलिस टीम की बात मानते हुए पहले पिस्तौल पुलिस को दी और फिर खुद दरवाजा खोलकर पुलिस के सामने आया है. पुलिस छात्र की काउंसिलिंग कर रही है, पुलिस ने बताया कि छात्र मानसिक तनाव में है. साथ ही पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी.