Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों की मेजबानी करेगी. इस दौरान राज्य भर में कवि सम्मेलन, नाटक और वाद-विवाद आयोजित किए जाएंगे. राज्य के हर घर में नल का जल कनेक्शन देने के लिए 25-31 दिसंबर तक एक सप्ताह का अभियान भी चलाया जाएगा.
साथ ही दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने लोक भवन में अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर की. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर एक लघु नाटक का भी मंचन किया जाएगा. संस्कृति विभाग ने आगरा के बटेश्वर में अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां कलाकार अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविताओं का पाठ करेंगे.
कविताओं की होगी विशेष प्रस्तुति
बलरामपुर में एक अन्य कार्यक्रम में मुकुल महान, शिव कुमार व्यास, शशि श्रेया, योगी योगेश शुक्ला और श्रेयस त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के काव्य का पाठ करेंगे. लखनऊ में लोकभवन में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यहां अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों का प्रसारण होगा. हरिहरन और जगजीत सिंह की आवाज में अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की विशेष प्रस्तुति होगी.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कवि सम्मेलन, नाटक और वाद-विवाद आयोजित किए जाएंगे. साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर हर घर में नल का जल कनेक्शन देने के लिए एक हफ्ते का अभियान भी जारी किया जाएगा. एक लघु नाटक के मंचन के साथ ही आगरा के बटेश्वर में अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविताओं का पाठ होगा.
यह भी पढ़ें:-