Lucknow News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान की मंगलवार से शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में लखनऊ महानगर की तिरंगा बाइक यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 केडी से यह तिरंगा यात्रा शुरू हुई जो शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई. इस तिरंगा बाइक यात्रा में तकरीबन 200 बाइक सवार हाथ में तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर निकले.


 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा
दरअसल 9 से 15 अगस्त तक बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, जिसके तहत 13 से 15 अगस्त के बीच तीन करोड़ परिवारों के घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. मंगलवार को इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी के एमएलसी गोविंद शुक्ला और लखनऊ महानगर अध्यक्ष और एमएसजी मुकेश शर्मा मौजूद रहे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं अखिलेश यादव के बीजेपी पर निशाना साधने पर उनका यह कहना था कि सभी लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं, यह सबसे अच्छी बात है. बीजेपी की तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.


तकरीबन 200 बाइक सवार तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले
लखनऊ महानगर की तिरंगा यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर अपनी अपनी बाइक पर निकले. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 केडी से यह तिरंगा यात्रा शुरू हुई जो शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई. इस तिरंगा बाइक यात्रा में तकरीबन 200 बाइक सवार हाथ में तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर निकले.  बता दें कि 9 से 15 अगस्त तक बीजेपी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, जिसके तहत 13 से 15 अगस्त के बीच तीन करोड़ परिवारों के घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


UP News: ओवैसी की पार्टी का सदस्य रह चुका है गिरफ्तार आंतकी, ISIS से था संपर्क, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे


Unnao News: नगर पालिका ने उतार दी होर्डिंग तो हिन्दू जागरण मंच ने दिया धरना, की ये मांग