Lucknow News: उधार दिए पैसे मांगने पर सहकर्मी के सिर को ईंट से कूचकर की हत्या, बाद में शव झाड़ियों में फेंका
Lucknow Police: डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसके बाद पूरी घटना की जांच कर हत्या का खुलासा किया गया, जिसमें सहकर्मी ही हत्यारा निकाला.
![Lucknow News: उधार दिए पैसे मांगने पर सहकर्मी के सिर को ईंट से कूचकर की हत्या, बाद में शव झाड़ियों में फेंका Lucknow News Colleague head crushed with a brick for asking for money body thrown in bushes ANN Lucknow News: उधार दिए पैसे मांगने पर सहकर्मी के सिर को ईंट से कूचकर की हत्या, बाद में शव झाड़ियों में फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/d096ba0c11365802ee9073477c0bd6d91673072016260448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को 22 वर्षीय अनिल यादव के हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसी के सहकर्मी संजय चौहान को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो बकाये पैसे की मांग करने से नाराज संजय ने उसे शराब पिलाने के बाद झाड़ियों में ले जाकर सिर कूचकर उसे मौत के घाट उतारा था. जांच में जुटी पुलिस टीम ने मृतक के भाई चेतराम के कहने पर संजय चौहान को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की वो दास्तां कबूल की जिसने सभी को हैरान कर दिया.
पुलिस ने मृतक के भाई के बयान में संजय चौहान से रंजिश की बात सामने आते ही हिरासत में लिया तो सनसनीखेज हत्याकांड की कहानी सामने आयी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से सनी ईंट भी बरामद की है और मृतक अनिल का मोबाइल फ़ोन भी हत्यारे के पास से बरामद कर इस केस को सुलझा लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आरोपी संजय चौहान के साथ ही मृतक अनिल कुमार यादव बीते समय में पेंटिंग और पुताई का काम करता था और बीते एक साल से मृतक का 16 हज़ार रुपया संजय पर उधार के रूप में बकाया था. कई समय से मृतक अनिल संजय से पैसे मांग रहा था, लेकिन माली हालत का हवाला देते हुए संजय बकाया पैसे को जल्द देने की बात कहकर टाल देता था, लेकिन बीते सोमवार शाम को संजय चौहान ने अनिल यादव के साथ बैठकर गोमतीनगर के ग्वारी इलाके में शराब पी और फिर उसकी हत्या के इरादे से नशे में धुत अनिल को गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर 4 इलाके में बहला-फुसला कर लाया और फिर झाड़ियों में ले जाकर ईंट से सिर कूचकर हत्या कर फरार हो गया.
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस और हम सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव के सर पर चोट लगी हुई थी. शव अज्ञात में था तो उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया, नियामानुसार शव की पहचान के लिए तीन दिन बाद पोस्टमार्टम किया जाता है. मृतक के भाई के कहने पर संजय चौहान को हिरासत में लिया गया और पूरे मामले का खुलासा किया गया.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)