UP Nikay Chunav: अखिलेश यादव के तंज पर दानिश अंसारी ने किया पलटवार, कहा- 'जनता सपा को नकार चुकी है'
Lucknow News: अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव को पता नहीं कहां से ऐसे बयान सूझते हैं. अखिलेश यादव को आजमगढ़, रामपुर, गोला उपचुनाव भी याद रखना चाहिए.
Lucknow News: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के तंज पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहां कानून का संजीदगी से पालन होता है. आरक्षण व्यवस्था में भी तमाम चीजों का ध्यान रखा गया. मामला कोर्ट में है फिलहाल इस पर किसी को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. न्यायालय सभी पक्षों को सुनने के बाद ही फैसला देगा.
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि मैनपुरी को मॉडल बताने वाले अखिलेश यादव को आजमगढ़, रामपुर, गोला उपचुनाव भी याद रखना चाहिए. उसे क्यों भूलते हैं. जनता सपा को नकार चुकी है, यही सत्य है. आम जनमानस में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए विश्वास है. जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो यूपी में भ्रष्टाचार का राज था. कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी थी. प्रदेश माफियाओं द्वारा संचालित होता था. 2017 के बाद प्रदेश की तस्वीर बदली है. उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के लिए पूरे देश में जाना चाहता है.
'जनता का ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं'
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव को पता नहीं कहां से ऐसे बयान सूझते हैं. आज उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में बेहतर से बेहतर काम किया है. यूपी सरकार ने इन हालात को कैसे संभाला सभी जानते हैं. कोई भी बीमारी आती है तो स्वास्थ्य विभाग त्वरित एक्शन लेता है. सीएम योगी खुद बहुत माइन्यूट लेवल पर मॉनिटरिंग करते हुए एक एक चीज की व्यवस्था को सुनिश्चित करते हैं. यह आज का उत्तर प्रदेश है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है. अखिलेश यादव को जनता का ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है.
पीएम और सीएम की मुलाकात पर अखिलेश के तंज को लेकर दानिश अंसारी ने कहा कि 2024 का चुनाव परिणाम क्या रहेगा, सभी जानते हैं. यह वही रहेगा जो पहले रहा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि हमने जनता के बीच में रहकर जनता के विकास के लिए ईमानदारी से काम किया है. डबल इंजन की सरकार ने दोगुनी रफ्तार से उत्तर प्रदेश को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम किया है. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखेगा कि जिन जिन सीटों को सपा गढ़ मानती थी, वह पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं. 2024 में भी सपा को बुरे तरीके से जनता हराकर स्पष्ट बता देगी कि जनता विकास चाहती है.
यह भी पढ़ें:-