UP Nikay Chunav 2022: निकाय चुनाव से पहले रक्षामंत्री ने लखनऊ को दी बड़ी सौगात, 122 करोड़ की लागत से बनाया गया रेलवे ओवरब्रिज
Railway Bridge: पुल के शुरू होने से करीब 30 से 35 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा. इन्हें जाम से राहत मिलेगी. इससे शहीद पथ, ट्रांसपोर्ट नगर, बंगला बाजार, बिजनौर, कानपुर रोड के लोगों को अधिक फायदा होगा.
Lucknow News: निकाय चुनाव से पहले रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) को बड़ी सौगात दी है. राजनाथ सिंह ने सरोजिनी नगर क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया. 1180.90 मीटर लंबे 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु को 121.91 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. खास बात यह है कि फरवरी 2021 में शुरू हुए इस पुल का काम मार्च 2023 में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन समय से पहले इसी साल नवंबर में ही पूरा हो गया.
इस पुल के शुरू होने से करीब 30 से 35 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा. इन्हें जाम से राहत मिलेगी. इससे शहीद पथ, ट्रांसपोर्ट नगर, बंगला बाजार, बिजनौर, कानपुर रोड, अम्बेडकर विश्वविद्यालय और आशियाना क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा.
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ की जनता जाम से निजात चाहती थी. इसीलिए तमाम पुल की स्वीकृति कराकर हमने कोशिश की और निर्माण हुए. अब तक 7 फ्लाईओवर बन चुके हैं, 105 किलोमीटर की रिंग रोड का करीब 85 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका. कुछ अड़चन आई थी दूर कर ली. अब 8-10 महीने में रिंग रोड भी तैयार करके जनता को समर्पित कर दी जाएगी. किसी भी राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी होता कि वहां अच्छी सड़कें और पुल हो, अन्य आवागमन की सुविधाएं हो. पहले ट्रैफिक जाम की वजह से समय भी खराब होता था और पेट्रोल-डीजल भी अधिक लगता था. फ्लाईओवर बनने से इन सब में बचत होगी.
लखनऊ-कानपुर रूट पर भी सड़क का निर्माण अब तेजी से शुरू होने जा रहा है, टेंडर हो चुका है. ब्रह्मोस मिसाइल यहीं अब लखनऊ में बनेगी. सीएम योगी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग रहा. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा उपचुनाव में बीजेपी को शानदार विजय हासिल होगी. यूपी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. मैनपुरी को लेकर कहा कि किसी को कुछ कहने दो बीजेपी को सभी सीटों पर शानदार जीत मिलेगी.
122 करोड़ के रेलवे ओवरब्रिज की मिली सौगात
पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ है. प्राथमिकता है कि जनता के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बनाये जाएं. 122 करोड़ का रेलवे ओवरब्रिज दिया है, जो यहां लोगों को परेशानियां होती थी वह दूर करने में लाभदायक साबित होगा. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का एमओयू साइन हुआ है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 300 रेलवे ओवरब्रिज की रूपरेखा तैयार हो रही. इसके लिए पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम तेजी से काम कर रहा है.
वहीं उपचुनाव को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा कि पिछली बार जो लोकसभा का उपचुनाव हुआ था, रामपुर में बीजेपी का परचम लहराया था. इस बार भी रिकॉर्ड जीत होगी, बीजेपी तीनों चुनाव जीतेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सरोजिनी नगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, बीकेटी से विधायक योगेश शुक्ला, उत्तर विधानसभा से विधायक नीरज बोरा, एमएलसी और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:-