Lucknow News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'सपा एक डूबता हुआ जहाज है', ओपी राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात
UP News: लखनऊ में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी के आगमन पर मुख्यमंत्री आवास में डिनर रखा गया. जिसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा को डूबता जहाज कहा और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की तारीफ की.
Lucknow News: NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी के आगमन पर मुख्यमंत्री आवास में हुए डिनर में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के पहुंचने के बाद से सियासी गलियारे में हलचल है. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ओपी राजभर की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर यूपी के बड़े नेता हैं. उन्होंने समाज के लोगों के लिए संघर्ष किया है.
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को वापस बीजेपी साथ आने के जवाब में बृजेश पाठक ने कहा की बीजेपी सबका सम्मान करती है. बीजेपी की नीति और रीति में भारत माता के लिए समर्पित भाव से काम करने वालों के लिए हमेशा सम्मान है. बीजेपी हमेशा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के बीच में रहती है. ओपी राजभर बड़े नेता है, उनका हमेशा सम्मान है.
'सपा एक डूबता हुआ जहाज है'
वहीं सपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए बृजेश पाठक ने कहा की सपा एक डूबता हुआ जहाज है. उनके पास ना कोई नीति है ना एजेंडा. जो अच्छे कार्यकर्ता हैं उनके साथ काम नहीं करना चाहते. वह बैड एलिमेंट को लेकर आगे बढ़ना चाहते थे, थाना कब्जा करना चाहते थे. बीजेपी सरकार में यूपी में कानून का राज है. लोग बीजेपी से दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने द्रौपदी मुर्मू का जिस तरह से उम्मीदवार के लिए चयन किया है, पूरे देश में इसका स्वागत और चर्चा हो रही.
डिनर में आए लोगों ने समर्थन देने का किया फैसला
यूपी में सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मों ने दलीय सीमा तोड़ कर अपना समर्थन दिया है. बृजेश पाठक ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू देश की एक ऐसी नेता हैं जो आदिवासी समाज से आती हैं और आज तक इस समाज को उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान नहीं मिल पाया था. पीएम मोदी ने जो किया सभी प्रसन्नता के भाव से उन्हें स्वीकार किया. यूपी में नजारा दूसरा ही था, सभी दलों ने अपना समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की. कई लोग आए भी. जो डिनर हुआ उसमें कई दलों के लोग आए उन्हें समर्थन देने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें:-
Rampur News: बेटे अब्दुल्ला के साथ रामपुर की कोर्ट में पेश हुए आजम खान, 16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई