Lucknow News: आज के वक्त जब ज्यादातर लोग सिर्फ अपने या परिवार के बारे मे सोचते हैं तब कई लोग ऐसे भी हैं जो समाज के लोगों के लिए दिन रात जुटे हैं. इन्हीं में शामिल है 'देवदूत वानर सेना.' एक ऐसी सेना जिसका हर वॉलंटियर सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है.
पहली बार मिले वॉलंटियर
दरअसल इस सेना की शुरुआत कोरोना काल मे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी. धीरे धीरे इससे हजारों लोग जुड़ते गए. जानकर शायद ताज्जुब होगा की दो साल से समाज सेवा में लगी इस वानर सेना के वॉलंटियर एक दूसरे से आमने सामने आज पहली बार मिले. मौका था लखनऊ में आयोजित इनके संवाद कार्यक्रम का.
अन्य राज्यों से भी जुड़ रहे लोग
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और वानर सेना के सरंक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया की कोरोना काल मे अक्सर पता चलता की किसी बेड मिलने मे समस्या, किसी को ऑक्सीजन तो कभी कुछ. वहीं से मन में आया की कुछ ऐसा करें जिससे कहीं भी किसी की मदद हो सके. इसके लिए फेसबुक वो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया. जगह जगह से लोग जुड़ने लगे. सिर्फ यूपी ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग जुड़ते गए. अब अगर किसी को मुंबई में भी मदद चाहिए हो तो लखनऊ में बैठे हो जाती है.
ऐसे बढ़ा कारवां
आज लखनऊ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे वानर सेना के कई वॉलंटियर ने बताया की कभी वो खुद किसी समस्या में थे तो वानर सेना से मदद मिली. इसके बाद वो खुद इससे जुड़ गए. इसी तरह इनका कारवां बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें
UP Board Result 2022: क्या मई महीने में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम? जानिए