Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University Convocation: एशिया में अपने आप में सबसे अलग डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह आज मनाया गया. गौरतलब है कि ये ऐसा विश्वविद्यालय है जहां दिव्यांगों को 50 फीसदी आरक्षण है. दीक्षांत समारोह में मेधावियों को कुल 145 मेडल दिए गए जिसमें छात्राओं ने 77 मेडल झटके. कुल 53 गोल्ड मेडल में 28 और 46 सिल्वर मेडल में 24 पर छात्राओं का कब्जा रहा. बीटेक की अर्पिता कुमारी को कुलाध्यक्ष स्वर्ण पदक मिला. कुल 1626 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री जिसमें 774 छात्राएं रहीं. बीए के अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक दिया गया. 


राज्यपाल ने ब्रेल लिपि किट बांटी


इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दृष्टिबाधित बच्चों के बीच ब्रेल लिपि किट बांटी. इसके अलावा राज्यपाल ने कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला को सम्मानित किया. हिमानी इसी विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं. राज्यपाल ने कहा कि पहले पद्मश्री का अवार्ड रिश्तेदारों को मिलते थे. आज पद्मश्री का अवार्ड उसे मिलता है जो समाज, पर्यावरण के लिए काम करते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि जिनको पद्मश्री मिले उनकी और उनके काम की बुकलेट बनवाकर बच्चों को बांटा जाए. उन्होंने कहा कि गोमती और अन्य नदियों के संरक्षण में विश्वविद्यालयों की मदद लेंगे. इसके लिए जल्द सभी कुलपतियों से बात की जाएगी. इस बार का दीक्षांत भाषण IIT दिल्ली के प्रो. विक्रम कुमार ने दिया. कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर भी शामिल हुए.


Parliament Winter Session: क्या सुचारू ढंग से चल पाएगा संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र ?


Delhi Fire: दिल्ली में नेब सराय की झुग्गियों में लगी आग, 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची