UP News: सड़क पर शराब के नशे में बीजेपी नेता का हाईवेल्टेज ड्रामा, पत्रकार और उसकी पत्नी को दी गाली, महिला ने जड़ा तमाचा
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता अतुल दीक्षित का रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो पत्रकार से गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![UP News: सड़क पर शराब के नशे में बीजेपी नेता का हाईवेल्टेज ड्रामा, पत्रकार और उसकी पत्नी को दी गाली, महिला ने जड़ा तमाचा Lucknow News Drunk BJP leader abuses journalist and his wife on road UP News ANN UP News: सड़क पर शराब के नशे में बीजेपी नेता का हाईवेल्टेज ड्रामा, पत्रकार और उसकी पत्नी को दी गाली, महिला ने जड़ा तमाचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/515e77cfe5767fd46627fb8f1487a0561695018849223369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: भारतीय जनता पार्टी के राजधानी लखनऊ से एक वार्ड के पूर्व पार्षद का एक वीडियो कल से लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता एक पत्रकार से गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अपशब्दों से शुरू होकर हाथापाई तक में बदल गया, बाद में उत्तेजित होकर पत्रकार की पत्नी ने भी बीजेपी नेता को थप्पड़ जड़ दिया.
मामला राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र के E ब्लॉक स्थित एक गली का है, जहां पर बीजेपी नेता की बीचों-बीच गाड़ी खड़ी होने पर पत्रकार ने हॉर्न दिया. जिसपर काफी देर तक हॉर्न देने के बावजूद गाड़ी रास्ते से न हटाने पर जब पत्रकार ने गाड़ी के करीब जाकर शीशा खटखटाकर गाड़ी हटाने की बात कही तो बीजेपी नेता ने पत्रकार को गालियां दे दी.
भाजपा नेता का पत्रकार से बदसलूकी का पूरा वीडियो https://t.co/o5Xpx0keqI pic.twitter.com/3x9MiznpgK
— Vivek Rai (@vivekraijourno) September 18, 2023
बीजेपी नेता ने पत्रकार को दी गाली
यहीं से शुरू हुआ विवाद लगभग 20 मिनट तक चलता रहा. जिस दौरान बीजेपी नेता गाड़ी से उतरकर उत्तेजित होकर पत्रकार को मारने भी दौड़े तो वहीं गलियों की झड़ी भी लगा दी. इस दौरान बीजेपी नेता ने पत्रकार की पत्नी के साथ भी गाली गलौज की, जिसके बाद महिला ने उन पर हाथ छोड़ दिया. इस दौरान पत्रकार सहित आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले में पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर pic.twitter.com/mqNP0BBRaE
— Vivek Rai (@vivekraijourno) September 18, 2023
शराब के नशे में बीजेपी नेता
इस मामले में बीजेपी नेता कैंसर पीड़ित मरीज को देखने जाने की बात कर रहे थे. हालांकि जिस मोहल्ले में गाड़ी खड़ी थी वहां पर स्थित अस्पताल में जब पत्रकार ने डॉक्टर से बात की तो पता चला कि कैंसर पीड़ित कोई व्यक्ति यहां भर्ती नहीं है, हालांकि एक शख्स डेंगू से पीड़ित है, जिसको देखने के लिए बीजेपी नेता पहुंचे थे. आसपास मौजूद लोगों के अनुसार बीजेपी नेता शराब के नशे में धुत थे. मामले में पत्रकार ने तालकटोरा थाने में तहरीर दी है, जिस पर फिलहाल अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
इस घटना पर अतुल दीक्षित ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि उनके साथ जो शख्स मौजूद था उसको बोन और ब्लड में कैंसर है जिसका आखिरी स्टेज चल रहा है. डॉक्टर द्वारा ये जानकारी मिलने पर वह काफी ज्यादा परेशान थे. डॉक्टर ने उनको लोहिया या पीजीआई में एडमिट करने की सलाह दी थी हालांकि विश्वकर्मा पूजा के कारण कल वह एडमिट नहीं कर पाए और इन्हीं सब चीजों में वह परेशान थे. साथ ही जिस गली पर यह विवाद हुआ वह गाली काफी सकरी थी और आगे गाड़ियां खड़ी थी इस कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहे थे और इसी बीच में यह विवाद हुआ. उनका कहना है जिस दौरान रास्ते से गाड़ी हटाने की बात हुई वह तब अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश कर रहे थे पर गली में और गाड़ियां होने के कारण और पतली गली होने के कारण गाड़ी नहीं लग पाई थी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)