Azam Ansari Arrested: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने सलमान खान (Salman Khan) के डुप्लीकेट आजम अंसारी को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया है. अंसारी रविवार को घंटाघर पर रील बना रहे थे और डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया. बाद में कुछ यात्रियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी को हिरासत में ले लिया गया.


धारा 151 के तहत मामला दर्ज
ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है. अंसारी को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है. यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं. समाचार एजेंसी IANS के अनुसार लखनऊ पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी कि आजम अंसारी को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में ठाकुरगंज पुलिस ने जुर्माना लगाया. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 



UP Weekly Weather Forecast: यूपी में कहीं पूरे हफ्ते दिखेंगे बादल तो कहीं आसमान रहेगा साफ, बारिश के भी आसार


इंस्पेक्टर ने दी यह जानकारी
ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर हरिशंकर चंदर ने बताया कि आरोपी रविवार को बिना परमिशन, ऐतिहासिक स्थल पर रील बना रहा था. इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी की थी. वह सलमान खान के अंदाज में बिना कपड़े पहने चौराहों पर एक्टिंग करने लगता था. आजम अंसारी की रील्स और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कभी रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर वीडियो शूट करते थे तो कभी बीच चौराहे पर ही एक्टिंग करने लगते थे.


क्या बोले एडीसीपी?
इस मामले में एडीसीपी चिरंजीवनाथ ने बताया कि आरोपी अभिनेता सलमान खान की तरह की एक्टिंग कर रिल्स बनाता था और फेसबुक पर डालता था. जिसके कारण उसके काफी फालोवर थे. उसका असली नाम आजम अंसारी है. वो चौपटिया में टेंपो स्टैंड के पास रहता है. ADCP सीएन सिन्हा ने बताया, "थाना ठाकुरगंज के द्वारा आजम अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक शॉर्ट वीडियो बनाता था."


ये भी पढ़ें-


World Red Cross Day: यूपी रेड क्रॉस सोसाइटी की वेबसाइट का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया शुभारंभ, डिप्टी CM भी रहे मौजूद