Lucknow Coronavirus: केरल से लौटी SGPGI की नर्स समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Lucknow Coronavirus: लखनऊ एसजीपीजीआई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केरल से लौटी स्टाफ नर्स समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इस खबर के बाद यहां अफरा तफरी मच गई.
Lucknow Coronavirus: केरल से लौटी एसजीपीजीआई की स्टाफ नर्स सहित परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच हुआ है. इन सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिससे वायरस के वेरिएंट यानी प्रकार का पता चल सके. स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आने वाले 122 लोगों के सैंपल की जांच कराई है, इसमे सभी नेगेटिव मिले लेकिन एहतियातन इन सभी को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है. 5 दिन बाद फिर से सभी की RTPCR जांच होगी.
30 जुलाई को केरल से वापस लौटी थी नर्स
एसजीपीजीआई की एक स्टाफ नर्स 30 जुलाई को अपने पति और 2 बच्चों के साथ केरल से वापस लौटी थी. एयरपोर्ट पर इन सभी ने तीन दिन पुरानी कोविड रिपोर्ट दिखाई जो नेगेटिव थी. इस रिपोर्ट के आधार पर इनको जाने दिया गया. स्टाफ नर्स पीजीआई परिसर में ही रहती है. वापस लौटने के बाद यहां रात में ही इनको सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण आने लगे. कोविड टेस्ट कराया तो सभी की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजे गए हैं.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर बढ़ी सख्ती
इन 4 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप मचना स्वाभाविक है. असल में केरल उन राज्यों में शामिल है जहां पाजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है. इस मामले के बाद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सभी जगह सख्ती बढ़ दी गयी है. रिपोर्ट के साथ ही ये भी देखा जाएगा कि किसी को कोविड से संबंधित लक्षण तो नहीं हैं.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने लॉन्च किया भूकंप अलर्ट एप, इस तरह करेगा काम