Global Investors Summit 2023: देश की प्रमुख नदियों पर रखे जाएंगे पवेलियन के नाम, जानें- किस नदी के नाम पर होगा कौन सा स्टॉल?
Lucknow News: दस फरवरी से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पवेलियन के नाम देश की प्रमुख नदियों पर रखे जाएंगे.
Lucknow News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के पवेलियन के नाम देश की प्रमुख नदियों पर रखे जाएंगे. प्रदर्शनी के स्टाल के लिए बन रहे पवेलियन (Pavilion) के नाम प्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम पर होंगे. बता दें कि दस फरवरी से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पवेलियन के नाम देश की प्रमुख नदियों पर रखे जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय और राज्यों के स्टॉल की पवेलियन का नाम गंगा (Ganga) रखा जाएगा. इसी के साथ एमएसएमई और स्टार्टअप पवेलियन (MSMe and Startup Pavilion) का नाम गोमती (Gomti) होगा. डिफेंस और आत्मनिर्भर भारत पवेलियन (Defence and Aatmnirbhar Bharat Pavilion) का नाम सरयू होगा (Saryu) तो यमुना नदी (Yamuna River) के नाम पर अंतरराष्ट्रीय और विभिन्न राज्यों का स्टॉल होगा. इसके अलावा रामगंगा नदी (Ramganga River) के नाम पर ग्रीन मोबिलिटी बैंकिंग एंड फाइनेंस (Green Mobility Banking and Finance) का पवेलियन होगा. वहीं शारदा नदी (Sharda River) के नाम पर सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (Central Public Sector Units) का पवेलियन (Pavilion) होगा.
इन नदियों के नाम पर होगें पवेलियन के नाम
सरस्वती नदी (Saraswati River) के नाम पर हेल्थ केयर फार्मा, एजुकेशन, टूरिज्म, फिल्म एंड मीडिया का स्टॉल लगाया जाएगा. इसी के साथ राप्ती नदी (Rapti River) के नाम पर डेयरी एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग का पवेलियन होगा. वहीं सोन नदी (Son River) के नाम पर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट का हॉल होगा, तो बेतवा नदी (Betwa River) के नाम पर कॉरपोरेट्स पवेलियन (Corporates Pavilion) का नाम होगा. इसके अलावा केन नदी (Ken River) के नाम पर आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर (IT and Electronics Centre) से जुड़ा स्टॉल होगा.
यह भी पढ़ें:-