Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. वहीं अगर यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की बात करें तो लखनऊ में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लखनऊ में गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 48 हजार 700 रुपये है जबकि बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 400 रुपये था. वहीं गुरुवार को 24 कैरेट (24 carat gold) 10 ग्राम गोल्ड का रेट 53 हजार 120 रुपए है जबकि बुधवार को यह रेट 52 हजार 800 रुपए था.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 312 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 496 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 120 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 31 हजार 200 रुपए                                 


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 870 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38  हजार 960 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 700 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 87 हजार रुपए


गुरुवार को चांदी खरीदना भी हुआ महंगा
इसी के साथ अगर चांदी की कीमतों के बारे में भी बात की जाए तो चांदी के दामों में भी उछाल देखने को मिला है. लखनऊ में गुरुवार को सिल्वर के दाम (Silver Rate) बढ़ गए हैं. यानी बुधवार के मुकाबले चांदी गुरुवार को महंगी है. वहीं 1 किलोग्रम चांदी की कीमत 62 हजार 200 रुपये है तो बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार रुपये थी.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'