Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में सोने के भाव (Gold Rate) में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. राजाधनी लखनऊ (Lucknow) की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को सोने के रेट में मामूली कमी आई है. नवाबों की नगरी लखनऊ में मंगलवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46 हजार 950 रुपये है जबकि सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 50 रुपये था. वहीं मंगलवार 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 51 हजार 200 रुपए है जबकि सोमवार को यह रेट 51 हजार 330 रुपए था.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का मंगलवार का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 120 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 960 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 200 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 12 हजार रुपए                                 


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का मंगलवार का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 695 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37  हजार 560 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 950 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 69 हजार 500 रुपए


लखनऊ में मंगलवार को चांदी हुई महंगी
वहीं चांदी की बात करें तो लखनऊ में आज सिल्वर के दाम (Silver Rate) बढ़ गए हैं. यानी कल के मुकाबले चांदी आज महंगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 60 हजार 850 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 60 हजार 600 रुपये थे.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypolls: मैनपुरी से नेताजी की बहू अपर्णा यादव होंगी BJP उम्मीदवार? सपा के गढ़ में जानें क्या है बीजेपी की रणनीति