Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोने-चांदी के भाव में गुरुवार को कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा हैं. गुरुवार को प्रदेश में सोने के भाव (Gold Rate) में पिछले दिन के मुकाबले कोई अंतर नहीं है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) की बात करें तो बुधवार के मुकाबले गुरुवार को भी सोने के रेट बराबर ही है यानी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. लखनऊ में गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47 हजार 460 रुपये है जबकि बुधवार को भी 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 460 रुपये था. वहीं गुरुवार को 24 कैरेट (24 carat gold) 10 ग्राम गोल्ड का रेट 51 हजार 770 रुपए है जबकि बुधवार को भी यह रेट 51 हजार 770 रुपए ही था.
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 177 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 416 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 770 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 17 हजार 700 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का गुरुवार का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 746 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 968 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 460 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 74 हजार 600 रुपए
गुरुवार को चांदी खरीदना हुआ सस्ता
वहीं चांदी की बात करें तो लखनऊ में गुरुवार को सिल्वर के दाम (Silver Rate) घट गए हैं. यानी बुधवार के मुकाबले चांदी गुरुवार को सस्ती है. वहीं 1 किलोग्रम चांदी का मूल्य 61 हजार 400 रुपये है तो बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार 700 रुपये थी.
यह भी पढ़ें:-
Rampur Bypoll: रामपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना स्थगित, कल जारी होना था नोटिफिकेशन