Lucknow News: केजीएमयू कर्मचारियों ने हड़ताल की स्थगित, OPD के संचालन के बाद मरीजों को मिली राहत
UP News: केजीएमयू में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल देर रात स्थगित कर दी गई. हड़ताल स्थगित होने के बाद एक बार फिर से केजीएमयू में ओपीडी का संचालन शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे.
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के केजीएमयू में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल देर रात स्थगित कर दी गई. हड़ताल स्थगित होने के बाद एक बार फिर से केजीएमयू में ओपीडी का संचालन शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे.अन्य दिनों के मुकाबले ओपीडी में मरीजों का अधिक दबाव देखने को मिला. इसकी वजह थी कि मरीजों के साथ बहुत से ऐसे मरीज भी थे जो मंगलवार को भी यहां आए थे लेकिन हड़ताल होने के चलते डॉक्टर को नहीं दिखा पाए. अमूमन केजीएमयू में रोजाना 4000 से ऊपर मरीज ओपीडी में आते हैं लेकिन आज ही संख्या और भी ज्यादा रही.
क्या है पूरा मामला?
केजीएमयू की ओपीडी सुबह 8 बजे शुरू होती है. मंगलवार को भी मरीजों को यह संशय था कि पता नहीं कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हुई है या नहीं. ओपीडी चलेगी या नहीं. सुबह लगभग 8 बजकर 5 मिनट तक मरीजों को अंदर जाने नहीं दिया गया तो वह परेशान होने लगे. इसके कुछ ही देर बाद अचानक अंदर से सूचना आई कि थोड़े-थोड़े करके मरीजों को ओपीडी में भेजा जाए. सबसे पहले महिलाओं को भेजने के लिए कहा गया. लेकिन दूर दूर से आए मरीजों और उनके तीमारदारों के सब्र का बांध टूट चुका था.
मरीजों को रोकने में नाकाम दिखे सुरक्षाकर्मी
सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे मरीज बैरिकेडिंग को गिराकर ओपीडी में चले गए. सुरक्षाकर्मी भी इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे और मरीजों को रोकने में नाकाम दिखे.ओपीडी में पहुंचे मरीजों ने बताया कि इस 1 दिन की हड़ताल के चलते उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करने वाले मरीजों की हालत और भी ज्यादा खराब थी. मरीजों के साथ बहुत से ऐसे मरीज भी थे जो मंगलवार को भी यहां आए थे लेकिन हड़ताल होने के चलते डॉक्टर को नहीं दिखा पाए. अमूमन केजीएमयू में रोजाना 4000 से ऊपर मरीज ओपीडी में आते हैं लेकिन आज ही संख्या और भी ज्यादा रही.
ये भी पढ़ें:-
राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च