Lucknow News: नौकरी पेशा लोगों को नौकरी के साथ पढ़ाई करने की सहूलियत देने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बड़ी शुरुआत की है. लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष से अपने यहां एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है. अब कामगारों के लिए काम के साथ पढ़ाई करना आसान हो जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी बोर्ड से इसका प्रस्ताव पास हो चुका है और आने वाले दिनों में जल्द ही एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद से मुहर लगने पर इसकी शुरुआत हो जाएगी.
विश्वविद्यालय ने यहां के एडमिशन का जो खाका तैयार किया है उसके मुताबिक इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र के पास कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही वह ग्रेजुएट होना चाहिए. इस कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थी के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के साथ साक्षात्कार के आधार पर उसको दाखिला दिया जाएगा . इसमें 70 फीसदी अंक ग्रेजुएशन, इंटर और हाईस्कूल के अंकों के औसत के आधार पर दिए जायेंगे और 30 फीसदी अंक साक्षात्कार के आधार पर दिए जायेंगे और इस मेरिट में जो ऊपर होगा उसको दाखिला मिलेगा. इस कोर्स में पढ़ाई हाइब्रिड मोड पर यानी कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर होगी. कुछ क्लास ऑनलाइन तो कुछ जरूरी क्लास ऑफलाइन कराई जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय इस बात की कोशिश करेगा कि ऑफलाइन क्लासेस छुट्टी के दिन हों जिससे कि इसमें पढ़ने वाले बच्चे नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर सकें.
इतनी होगी पाठ्यक्रम की फीस
इस विषय पर बातचीत करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की एचओडी संगीता साहू ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का यह कोर्स 4 सेमेस्टर का होगा और इसकी फीस 99 हजार प्रति सेमेस्टर होगी. उन्होंने कहा कि दो साल के वर्क एक्सपीरिएंस का अभ्यर्थी इसमें दाखिला ले सकेगा , वो एक्सपीरियंस किसी निजी संस्थान के अलावाअपना निजी स्टार्ट अप या अपना निजी काम होना भी मान्य होगा. उन्होंने कहा कि 60-40 के औसत में चलेंगी, जिसमे 60 फीसदी ऑफलाइन और 40 फीसदी ऑनलाइन होंगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result 2024: काउंटिंग से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस, धांधली रोकने के लिए उठाया ये बड़ा कदम