लखनऊ में मदरसे का शिक्षक बना जल्लाद, होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को दी तालिबानी सजा
UP News: कस्बे में होमवर्क नहीं करने पर मदसरे के शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी कस्बे में पाठ न याद करने पर रविवार की सुबह मदरसे के एक शिक्षक ने 12 साल की लड़की को इतना पीटा की वह बेहोश हो गई. शिक्षक पहले उसे बाल पकड़ कर मारता रहा, कई थप्पड़ मारे, फिर डंडे से उसकी पिटाई की और फिर उसका बाल पकड़ कर मेज में भिड़ा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. शिक्षक द्वारा छात्रा को पीटे जाने के मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित पिता के मुताबिक, उनकी बेटी दारुल फरुकिया मदरसे में कक्षा 2 में पढ़ती है, रविवार को जब मदरसा गई तो वहां पर मौजूद शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने उसकी बेटी से सबक पूछा जिसे वह नहीं सुना पाई. इसके बाद शिक्षक ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया और उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर परिजन मदरसा पहुंचे और वहां से उसे निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. होश आने पर उसने शिक्षक द्वारा पिटाई की बात अपने परिजनों को बताई. लड़की के पिता ने शिक्षक द्वारा बेटी के कपड़े उतार कर पीटने का भी आरोप लगाया है.
चौकी प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप
इस मामले में लड़की की मां ने आरोप लगाया कि, शिक्षक के खिलाफ चौकी में तहरीर देने के बाद भी चौकी प्रभारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को दबाने की कोशिश की और फिर समझौता कर दोनों पक्षों को लौटा दिया. वहीं घटना की जानकारी वायरल होने पर काकोरी पुलिस हरकत में आई और फिर छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब छात्रा के बयान दर्ज करेगी. आरोपी शिक्षक पर पास्को एक्ट, मारपीट और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढे़ं: UP Politics: बढ़ रही रार! कांग्रेस की मागों से संसद में सपा ने बनाई दूरी, तस्वीरें दे रहीं सकेत?