UP Politics: मंत्री जयवीर सिंह ने साधा आजम और सपा पर निशाना, कहा- मेरे ऊपर किया था घड़ी लूटने का झूठा मुकदमा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने सपा और आजम खान पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि जब सपा की सरकार थी तब मुझ पर घड़ी चुराने का झूठा आरोप लगाया गया था और उस समय आजम खान ने तंज कसा था.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान ने अपने गनर वापस लौटा दिए हैं. इन आरोपों के बीच योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पुलिस को बिगड़ने का काम किसने किया. सपा क्यों नहीं बता रही है? उन्होंने कहा कि 2012 में जब सपा सरकार बनी तो उनके खिलाफ घड़ी लूटने का झूठा मुकदमा हुआ. तब वह बसपा में थे. बसपा ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब वह मामला सदन में उठा तो आजम खान संसदीय कार्य मंत्री थे. आज़म खान ने कहा था की घड़ी तो 50 रुपये की भी होती और 50 लाख की भी इसलिए लूट हो सकती है.
व्यवस्था में हो रहा सुधार
जयवीर सिंह ने कहा कि आजम खान और सपा यह जान ले कि जो बोया है वो काट रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमारी बीजेपी सरकार में कुछ टारगेट करके नहीं हो रहा है. जो गलत है तो उस पर कार्रवाई होती है. मंत्री ने कहा कि सपा ने साल 2012 से 2017 तक जो पुलिस को बिगाड़ा, हमारी 2017 से आई सरकार में व्यवस्था को सुधारा है.
ओपी राजभर पर साधा निशाना
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की आज से शुरू हुई सावधान यात्रा पर भी जयवीर सिंह ने निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम करते रहते हैं. ओपी राजभर भी कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सुभासपा में जो नींव के पत्थर थे वो हिल रहे हैं. इस यात्रा और कार्यक्रम से पार्टी संभालने की कोशिश हो रही है. वहीं अपना दल कमेरवादि की कृष्णा पटेल और बिहार के सीएम नितीश कुमार की मुलाकात पर जयवीर सिंह ने कहा कि इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. बीजेपी 2024 में 80 में से 80 सीट जीतेगी.