Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, यूपी में मॉक पोलिंग के जरिए विधायकों को मिली ट्रेनिंग
UP News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुए म़ॉक पोल के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि वोट डालने में कहीं कोई गड़बड़ न हो इसलिए ट्रेनिंग कराई जा रही है.
Lucknow News: लोकभवन में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो मॉक पोल हुआ इसमें बीजेपी के साथ-साथ सहयोगी दल निषाद पार्टी के भी विधायक शामिल हुए. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का साफ तौर पर कहना है कि पार्टी के विधायकों के एक वोट की वैल्यू देश में सबसे ज्यादा है, इसलिए वोट डालने में कहीं कोई गड़बड़ न हो इसलिए ट्रेनिंग कराई जा रही है.
बीजेपी के साथ आना जीत की गारंटी
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी के साथ आना जीत की गारन्टी है. वहीं ओम प्रकाश राजभर को लेकर उनका कहना है कि वो हमारे बड़े भाई हैं और इस दिशा में उन्होंने कुछ कदम तो उठाया है, बाकी फैसला तो उन्हें करना है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से इलेक्शन कोऑर्डिनेटर बनाए गए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि इस चुनाव में वोट देते समय प्रिकॉशन बहुत जरूरी है और इसलिए बार-बार विधायकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायक विधान भवन स्थित तिलक हाल में वोट डालेंगे.
बीजेपी विधायकों को दी गई ट्रेनिंग
बीजेपी और सहयोगी दल के विधायकों की ट्रेनिंग का दूसरा दिन था, जिसमें विधायकों को बताया गया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए किस तरह से वोट डाला जाता है. दूसरे दिन ट्रेनिंग में बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायक शामिल हुए. इसी के साथ सरकार के तमाम मंत्री भी इस दौरान ट्रेनिंग में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-