Lucknow के इन इलाकों में 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली, 2 लाख से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर
Lucknow के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी. जर्जर पोल बदलने के लिए कई क्षेत्रों में 2-7 घंटे तक की बिजली कटौती होगी.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों लोगों को आज बिजली संकट से गुजरना पड़ेगा. राजधानी में तकरीबन 7 घंटे अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी एक अनुमान के मुताबिक लगभग 2 लाख लोगों के ऊपर इसका असर पड़ेगा. जिन क्षेत्रों में आज बिजली संकट का असर पड़ेगा वो क्षेत्र है गोमती नगर, निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी, भीखमपुर, मनकामेश्वर मंदिर, हसनगंज, लकड़मंडी, कलेक्टर गंज ,गोमती बिहार ,विराम खंड 5, विकासखंड दो जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
तमाम दावों के बावजूद गर्मी बीतने और बारिश का आधा मौसम बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग अपना सिस्टम नहीं सुधर पाया है. जानकारी के मुताबिक आरडीएसएस योजना के तहत लेसा एबीसी और जर्जर पोल बदलने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में बिजली काट रहा है. बीच में पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण बिजली विभाग को पर्याप्त बिजली देनी पड़ी थी. वहीं 30 और 31 तारीख को पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से शटडाउन लेने पर रोक लगी है, इसी कारण विभाग 28 और 29 अगस्त को शटडाउन कर अपना काम करेगा. वही सितंबर के महीने से नियमित शटडाउन लेकर कमियों को दूर करने का काम किया जाएगा.
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
आज जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी उसमें गोमती नगर के विराम खंड 5 , विकासखंड 2, 3 और 5 में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 तक बिजली कटी रहेगी. निशातगंज ,पेपर मिल कॉलोनी और भीखमपुर में सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक बिजली कटी रहेगी. कमता उपकेंद्र के गोमती बिहार में सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक बिजली कटी रहेगी. उसके अलावा इक्का स्टैंड उपकेंद्र के दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बंद रहने के कारण, मनकामेश्वर मंदिर , बरौलिया, कुतुबपुर, मुकारिम नगर , हसनगंज, रामाधीन सिंह रोड, लकड़ मंडी, बब्बू वाली गली, कलेक्टर गंज सहित कई इलाकों में बिजली कटी रहेगी.