Lucknow News: कुकरैल रिवर फ्रंट पर हो रहे सौंदरीकरण में पिछले दिनों खाली कराए गए अकबरनगर की जमीन पर अब 32 प्रजाति के पौधे लगाने का काम होगा. इसकी शुरुआत 20 जुलाई से होगी. 20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं यहां पौधारोपण करेंगे. इस दिन यहां 10000 पौधे लगाए जाएंगे.


मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों ने यहां के दौरे करने शुरू कर दिए हैं. उसको लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी 20 तारीख के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं.


एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
उच्चाधिकारियों के मुताबिक कुकरेल नदी के किनारे साढे चार किलोमीटर के दायरे में हरियाली होगी. यहां साढ़े 4 किलोमीटर के दायरे में एक लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे. इसके लिए लैंडस्कैपिंग का काम यहां मंगलवार रात तक खत्म किया जा चुका है. बुधवार से यहां गड्ढे खोदने का काम शुरू किया जा चुका है.


डीएम सुरपाल गंगवार के मुताबिक लगभग 25 एकड़ जमीन पर सौमित्र वन और शक्ति वन विकसित किए जाएंगे, जिसमें ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की श्रृंखला होगी. जो 10000 पौधे मुख्यमंत्री के आने पर यहां लगाए जाएंगे. उसमें 6000 बड़े पौधे और 4000 छोटे पौधे होंगे. जिन प्रजातियों के पौधे यहां लगाए जाएंगे उसमें शीशम, जामुन, बेल, अर्जुन, आम, इमली, आंवला, कटहल, अमरूद जैसे 32 प्रजातियां हैं. 


अकबरनगर को किया गया था ध्वस्त
सीएम की मंशा के अनुरूप कुकरैल नदी के सौंदरीकरण की योजना लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बनाई है. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन समेत सभी लोग अपने-अपनी जिम्मेदारियां उठा रहे हैं. पिछले दिनों इस नदी पर अवैध रूप से बसे अकबरनगर को ध्वस्त किया गया था. जिसमें करीब 1400 मकान ढहाए गए थे. अब इस जगह को समतल कर यहां पर 10000 पौधे लगाने की तैयारी सरकार की है. इसकी शुरुआत 20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'जल्द बिखर जाएगा विपक्षी इंडिया गठबंधन, कांग्रेस के सहयोगी कर रहे हाईजैक'- मुख्तार अब्बास नकवी