UP Parking Rates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में अब पार्किंग के रेट्स बढ़ाए जा सकते हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास विभाग इससे संबंधित योजना बना रहा है.


जानकारी के अनुसार लखनऊ में रात में सड़क किनारे कार-बाइक पार्किंग पर अब हर महीने नगर निगम को 3000 रुपए तक देने होंगे. नगर विकास विभाग ये योजना बना रहा है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में अब रात को भी पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी. यह व्यवस्था बनाए जाने के बाद सार्वजनिक स्थानों और अलग जगहों पर रात में पार्किंग की फीस अदा करनी होगी. रात में भी पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा.


क्या होंगे नए रेट्स?
सूत्रों के अनुसार हर रात पार्किंग के लिए 100 रुपये, साप्ताहिक 300 रुपये, मासिक 1000 रुपये और पूरे साल का 10,000 रुपये लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार अगर कोई बिना परमिट के पार्क करेगा तो उससे तीन गुना फीस ली जाएगी. सीएम योगी ने बीते दिनों पार्किंग को लेकर निर्देश जारी किए थे.


जानकारी के अनुसार 10 लाख से ज्यादा आबादी वालों शहरों में टू व्हीलर के लिए 855 रुपये, फोर व्हीलर के लिए 1800 रुपये के मंथली पास बनेगा. वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में दो पहिया वाहनों के लिए 600 रुपये और फोर व्हीलर के लिए 1200 रुपये का पास बनेगा.


रात की पार्किंग की बात करें तो इसकी टाइमिंग रात 11 बजे से सुबह 6 बजे क होगी. पूरे मामले से वाकिफ सूत्रों का कहना है कि इससे नगर विकास विभाग की आय बढ़ेगी. बड़े शहरों में पार्किंग के लिए कंपनियां ठेके के लिए टेंडर की बिडिंग भी कर सकती हैं.


नगर विकास विभाग की संभावित नई नीति के अनुसार लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राइवेट गाड़ियां सड़क पर कम निकलें और प्ल्यूशन भी कम हो.


अनामिका जैन अंबर की मां को ठगों ने दिया झांसा, मांगे 1 करोड़,बेटे को बताया रेप का आरोपी