Lucknow News: लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, कैसरबाग इलाके में 82 वर्षीय एक सेवानिवृत्त शिक्षिका की जान उसके पालतू पिट बुल डॉग ने ले ली. घटना के समय महिला घर में अकेली थी और बाद में उसका बेटा जब घर पहुंचा तो मां को खून से लथपथ पाया. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
कुत्ते ने कैसे ली अपनी मालिक की जान?
पुलिस के मुताबिक मृतका अपने 25 वर्षीय बेटे जिम ट्रेनर के साथ रहती थी. उनके पास दो पालतू कुत्ते हैं - एक पिट बुल और एक लैब्राडॉग. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुत्ते के भौंकने और सावित्री के चिल्लाने की आवाज सुनी. उन्होंने कहा, "जब हमने महिला को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना, तो हम उनके दरवाजे पर पहुंचे, लेकिन वह अंदर से बंद था और चाची खून से लथपथ पड़ी थीं. हमने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह बंद था. हमने तुरंत उसके बेटे को सूचित किया."
इलाज के बाद महिला की मौत
जब युवक वापस आया तो उसने पड़ोसियों की मदद से अपनी मां को बलरामपुर अस्पताल ले गया, जहां से उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गले से लेकर पेट और पैरों तक कई गहरे घाव थे. मृतक के शरीर में कुत्ते के दांत धंस गए थे और पेट का मांस फट गया था. वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन अत्यधिक खून की कमी के कारण महिला को नहीं बचा सके. देर शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों कुत्ते पिछले तीन साल से परिवार के साथ हैं, लेकिन उन्हें कभी इस तरह से नहीं देखा. अभी यह पता नहीं चला है कि पालतू कुत्ते जानलेवा कैसे बन गए.
ये भी पढ़ें:-
Basti News: हो जाइए सावधान! बस्ती में घूम रहा बच्चा चोर गिरोह, 5 साल के बच्चे की कर रहे थे चोरी
ग्रेटर नोएडा CEO की चेतावनी, कहा- शहर में कहीं भी हुआ जलभराव तो नपेंगे सर्किल इंजीनियर