प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को रविवार को एक ट्विटर यूजर ने बम से उड़ाने की धमकी दी. इस पोस्ट के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दीपक शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से दी गई है. फिलहाल क्राइम ब्रांच और आईटी सेल मामले में जांच कर रही है.


धमकी देने वाले यूजर नेम को लेकर ट्विटर से मांगी गई जानकारी


डीसीपी (क्राइम) प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, "मामला तब सामने आया, जब हमें यूपी 112 (पुलिस हेल्पलाइन) से इस खतरे की सूचना मिली. किसी ने ट्विटर पर शरारत की है."वहीं ट्विटर अकाउंट के यूजर नेम पर, तिवारी ने कहा कि, "ये खाते आम तौर पर धोखाधड़ी वाले होते हैं, और इनमें गलत नामों का उपयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि ट्विटर कंपनी से दीपक शर्मा नाम के इस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है. वहीं ये भी जांच की जा रही है कि अकाउंट जिस नाम से संचालित हो रहा है क्या वह उसी व्यक्ति का है या फिर उसे फर्जी आइडी के तौर पर चलाया जा रहा था.


कई बार पीएम मोदी और सीएम योगी को मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकी


वैसे ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली हों. इससे पहले जून महीने में एक शख्स ने पीएम मोदी को मारन की धमकी जी थी जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार भी कर लिया था. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अप्रैल महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी यूपी पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई थी. वहीं मई 2020 में भी योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने गोमती नगर पुलिस स्टेशन में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.


ये भी पढ़े


Delhi: यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के सोनिया विहार, वजीराबाद सहित कई इलाकों में पानी की आपूर्ति हुई बाधित


UP Big Cities Weather Report: जानें, यूपी के इन 5 बड़े शहरों के मौसम का हाल, प्रदूषण कर रहा परेशान