Lucknow News: लखनऊ में निकाला गया 19वीं रमजान का जुलूस, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
Lucknow: लखनऊ में गुरुवार सुबह 19वीं रमजान का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह पुलिस मुस्तैद दिखी. ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.
![Lucknow News: लखनऊ में निकाला गया 19वीं रमजान का जुलूस, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी Lucknow News procession of 19th Ramadan taken out in traditional manner in Lucknow today drone camera surveillance, police protection Lucknow News: लखनऊ में निकाला गया 19वीं रमजान का जुलूस, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/cd3bf834c169f655ee6e2506cb2b45a3_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Latest News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में 19वीं रमजान का जुलूस गुरुवार सुबह परंपरागत ढंग से निकाला गया. इस दौरान लखनऊ में जगह-जगह पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई. जुलूस में PAC और RAF भी तैनात की गई थी. निश्चित समयसीमा के अंदर ये जुलूस संपन्न हुआ. यह जानकारी एडीसीपी वेस्ट, लखनऊ चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दी.
रमजान के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुराने लखनऊ में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. इंटरनेट के जरिये भी मॉनिटरिंग की जा रही थी. पुलिस आयुक्त की मानें तो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे.
जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव की गई. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई थी.
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद मौजूदा माहौल को देखते हुए यूपी सरकार भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं करना चाहती है. इसलिए रमजान के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुस्तैद रही.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)