Lucknow News: साइबर ठगों ने फूड डिलीवरी के नाम पर लखनऊ (Lucknow) के गोलागंज स्थित क्रिश्चियन कॉलेज कैंपस में रहने वाली मनीषा प्रसाद के खाते से 1.54 लाख रुपए उड़ा दिए. मनीषा ने साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. अब पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है. मनीषा ने बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को ऑनलाइन खाना मंगाने के लिए सागर रत्ना रेस्टोरेंट्स से संपर्क किया था. फूड का ऑर्डर दिया लेकिन किसी वजह से पेमेंट नहीं हो पा रही थी. 


क्या है पूरा मामला?
मनीषा ने आगे बताया कि कई बार कोशिश करने के बाद भी जब पेमेंट नहीं हो सकी तो उन्होंने फेसबुक पर दिए गए सागर रत्ना रेस्टोरेंट का कस्टमर केयर नंबर मिलाया. कस्टमर केयर वालों ने पेमेंट करने के लिए मनीषा को व्हाट्सएप पर सागर रत्ना एप का लिंक भेजा. मनीषा का कहना है कि लिंक सागर रत्ना का था इसलिए उन्हें भरोसा हो गया. उन्होंने अपने इंडियन ओवरसीज बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की कोशिश की लेकिन कस्टमर केयर वालों ने उसमें भी समस्या बता दी और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा. मनीषा ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के नंबर और एक्सपायरी डेट लिंक पर डाल दिए


अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कुछ ही देर में उनके खाते से कई बार में 1.54 लाख रुपए निकल गए. बकौल मनीषा, अकाउंट से रुपए निकालने के मैसेज आने शुरू हुए तो उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और अपने कार्ड ब्लॉक करने की बात कही. हालांकि, बैंक अधिकारियों ने कार्ड ब्लॉक नहीं किया. नतीजतन, मनीषा के खाते से लगातार रुपए गायब होते रहे. फिलहाल मनीषा की तरफ से एफआईआर दर्ज कर पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह