Firozabad News: कहते हैं राजनीति में न कोई किसी का दोस्त होता है न कोई किसी का दुश्मन. जनता के बीच मे जब दो पार्टी के नेता होते हैं तब एक दूसरे पर कीचड़ उछालते नहीं थकते हैं. जनता को लगता है ये लोग एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं लेकिन फिरोजाबाद बार एशोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में जो नजारा मंच पर दिखाई दिया उसने राजनीति गलियारों में हलचल पैदा कर दिया. खासकर बीजेपी नेताओं में चर्चा का विषय बन गया.


फिरोजाबाद बार एशोसिएशन के शपथ ग्रहण समाहरोह में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. वहीं सदर बीजेपी विधायक मनीष असीजा (Manish Asiza) भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लोगों की निगाहें मंच पर बैठे इन दोनों नेताओं पर ही थी. मंच पर ही रामगोपाल यादव और विधायक मनीष असीजा एक-दूसरे से काफी देर तक गुफ्तगू करते नजर आए. इतना ही नही इसके बाद मंच पर जब प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपना संबोधन दिया तब उन्होंने बीजेपी विधायक की जमकर तारीफ की. 


क्या हैं इस मुलाकात के राजनीतिक मायने
जहां एक तरफ सपा और बीजेपी में जमकर टकराव हो रहा है. उपमुख्यमंत्री के बगावती तेवरों पर रोज रोज नए सवाल और प्रतिक्रिया आ रही है. उस समय एक मंच पर बैठकर आखिर प्रोफेसर रामगोपाल यादव कौन सा गुरुमंत्र बीजेपी विधायक को देकर गए हैं. इस बात को लेकर बीजेपी नेताओं में चर्चा गरम है. हालांकि मामले में कोई भी नेता कुछ भी नही कह रहा है. सवाल सभी के मन मे है. आखिर वो गुफ्तगू क्या रही होगी. इन्ही कयासों के साथ अब राजनीति गलियारों में और जनता के बीच नई हलचल पैदा हुई है. हालांकि ये एक औपचारिक वार्ता भी हो सकती है.


(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: लखनऊ: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला पति-पत्नी का शव, जांच पड़ताल जारी