Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय (Rajeev Rai) ने बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक पर जमकर हमला बोला है. राजीव राय ने कहा कि बीजेपी के पास सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए बैठक में नए मुद्दे कैसे उठाए जाएं, नए सपने कैसे दिखाए जाएं, नए जुमले कैसे गढ़े जाएं, इस पर ही चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान का क्या हाल है. भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. उस पर बीजेपी कोई चर्चा नहीं करती.
राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय ने कहा कि प्रदेश में कितना इन्वेस्टमेंट हो गया है, वो पत्थर, वो द्वार, वो फैक्ट्री, वो उत्पादन क्षमता वाली इकाई कहां हैं, मैं भी माथा टेक लूं. धरातल पर तो कुछ दिख नहीं रहा. जुमलेबाजों की बैठक में जुमलों की तलाश हो रही है.
'पूर्वांचल को बदनाम करने की साजिश'
जेपी नड्डा के गाजीपुर से अभियान शुरू करने के सवाल पर राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय ने कहा कि इसका जवाब विधानसभा में पूर्वांचल की जनता ने दे दिया है. वहां सातों विधानसभा सीट बीजेपी हार चुकी है. पूर्वांचल को माफिया राज से जोड़कर बदनाम करने की साजिश हो रही है. बीजेपी नेताओं के ऐसे बयान पूर्वांचल के प्रति घृणा और नफरत को दिखाते हैं. उसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता देगी.
कुश्ती महासंघ के मामले पर राजीव राय ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, अखिलेश यादव के हैदराबाद में केसीआर की रैली में शामिल होने के सवाल पर कहा कि तेलंगाना में केसीआर साहब ने बुलाया था. उन्होंने किस को निमंत्रण दिया, किसे नहीं दिया, क्यों नहीं दिया? यह उनका विषय है. समाजवादी पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि ऐसी ताकतें जो बीजेपी की विरोधी हैं, वो साथ खड़ी हों. इसी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर चर्चा नहीं करनी है.
यह भी पढ़ें:-