Lucknow News: यूपी ओर्थोपेडिक एसोसिएशन इस समय यूपी पुलिस के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दे रहा है कि कैसे सड़क किनारे किसी घायल की जान बचाई जा सके.असल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 1 से 7 अगस्त तक बोन एंड ज्वाइंट वीक होता है. इस बार की थीम ईच वन सेव वन है. इसी के तहत लखनऊ पुलिस लाइन में भी एसोसिएशन की तरफ से पुलिस के जवानो को ट्रेनिंग दी जा रही है.


ऐसी कंडीशन में कर सकेंगे लोगों की मदद
ट्रेनिंग देने पहुंचे यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. आशीष कुमार ने बताया कि अक्सर ऐसा देखते हैं की कोई व्यक्ति सड़क पर जा रहा और अचानक हार्ट अटैक आ गया या एक्सीडेंट में घायल हो गया. कई बार लोग इनकी मदद को नहीं आते या आते हैं तो उन्हें अंदाज नहीं होता की कैसे मेडिकल सपोर्ट आने तक इनका जीवन बचाया जाये. ऐसे मामलों में पुलिस कर्मी, ड्राइवर या अन्य आदमी सबकी भूमिका है. 


रोजाना 200 लोगों की हो रही ट्रेनिंग
इसी के तहत यहां के पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण किया जा रहा है कि कैसे किसी के हार्ट को हाथ से पंप करके, मुंह से सांस देकर बचाया जा सकता है.अगर हड्डी टूटी है तो क्या करें. डॉ. आशीष ने बताया की एएसपी राहुल श्रीवास्तव के माध्यम से एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के साथ बैठक कर कार्यक्रम तय हुआ था. प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में ऐसी ही ट्रेनिंग करा रहे हैं. लखनऊ पुलिस लाइन में ही प्रतिदिन करीब 200 लोगों की ट्रेनिंग हो रही है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: बृजेश सिंह के जेल से बाहर आते ही गरमाई सियासत, ओम प्रकाश राजभर के बाद अब अखिलेश यादव का बड़ा बयान


Azadi ka Amrit Mahotsav: तिरंगे के रंग वाली ये 10 किस्म की मिठाइयां लोगों का ध्यान खींच रहीं, देखें- तस्वीरें