Lucknow News: लखनऊ(Lucknow) के अलीगंज (Aliganj) थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास हुई मुठभेड़ में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलीगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ टीम की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव मुठभेड़ में घायल हो गया. बता दें कि यह बदमाश जिला गाजीपुर में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी है. इसके अलावा चार लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
अलीगंज इलाके में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी में सफलता पाई है. ये बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हुए थे.जिसके बाद  यूपी एसटीएफ और बदमाश के बीच  हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी रवि यादव उर्फ दिग्विजय इस मुठभेड़ में घायल हुआ है. बाकी बदमाशों को भी  गिरफ्तार कर लिया गया है. यह आरोपी गाजीपुर में पत्रकार की हत्या सहित कई हत्याओ में वांछित था. यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस की जॉइंट टीम ने साथ में बदमाशों से मुठभेड़ की. 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत


कुल चार लोगों को किया गिरफ्तार 
लगभग 8 राउंड फायरिंग के बाद एक बदमाश घायल हुआ है, कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अर्टेगा कार सहित तीन तमंचे भी बरामद हुए है. एसटीएफ़ सीओ डी के शाही ने बताया कि गाजीपुर का रहने वाला यह कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी गैग से जुड़ा है. इसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है. ये सब अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने यहा आया था. अलीगंज में रवि यादव और इसके तीन साथी गिरफ्तार हुए है. रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव पर आजमगढ़ में 25 हजार का इनाम है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल