Lucknow News: लखनऊ में कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, गोमतीनगर में अब ये अफसर तैनात, देखें पूरी लिस्ट
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं. इसमें गोमतीनगर में हटाए गए अधिकारियों की जगह नई नियुक्तियां की गईं हैं.

UP Police News: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में बारिश के दौरान मचे हुड़दंग के मामले में सस्पेंड और हटाए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गईं हैं. पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त 112, पूर्वी अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत को अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, दक्षिणी अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त/ सहायक पुलिस आयुक्त कैंट पंकज कुमार सिंह की जगह अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट कृपाशंकर को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राघवेंद्र सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट, सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विकास कुमार जयसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर और सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अंशु जैन को सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध में नियुक्ति दी गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की थी. इस मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही मामले में कई पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है.
बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदा
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने वाले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सखनऊ के वीआईपी इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई. मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की. छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया. किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए.
उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. मामले में एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

