Lucknow News: नशे में धुत दो युवकों ने दौड़ाई चारबाग रेलवे स्टेशन पर SUV ,मची भगदड़
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार के मुताबिक प्लेटफार्म पर लग्जरी कार के पहुंचने और उसको वहां चलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था.
![Lucknow News: नशे में धुत दो युवकों ने दौड़ाई चारबाग रेलवे स्टेशन पर SUV ,मची भगदड़ Lucknow News Two drunk youths drove SUV at Charbagh railway station ann Lucknow News: नशे में धुत दो युवकों ने दौड़ाई चारबाग रेलवे स्टेशन पर SUV ,मची भगदड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/dd48be09ec4d190ef49af25b5b76fe951724914102980369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार रात 12:30 बजे उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब नशे में धुत दो युवकों ने अपनी SUV गाड़ी प्लेटफार्म पर चढ़ा का दौड़ा दी. UP 32 FA 8989 नंबर की गाड़ी जैसे ही रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचे वैसे ही प्लेटफार्म पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. स्टेशन पर मौजूद RPF के जवानों ने करीब 500 मीटर बाद जीआरपी कार्यालय के पास दोनों युवकों को दबोचा और उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया जहां से SUV चालक को जेल भेज दिया गया.
लखनऊ के सरोजिनी नगर निवासी हितेश तिवारी SUV को चला रहा था वहीं उसका साथी बंथरा निवासी शिवांश चौधरी साथ में बैठा था. हितेश ने अपनी गाड़ी रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर के पास लोडिंग अनलोडिंग के लिए चौड़ी की गई सड़क से प्लेटफार्म पर पहुंचाई और वहां दौडाने लगा .
'ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे'
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार के मुताबिक प्लेटफार्म पर लग्जरी कार के पहुंचने और उसको वहां चलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था. फर्स पर बैठे यात्री इधर-उधर भागने लगे थे , जैसे ही गाड़ी जीआरपी कार्यालय तक पहुंची वहीं युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने कार को रुकवा कर आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद दोनों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया जहां से गाड़ी चला रहे हितेश को जेल भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे में धुत दिख रहे थे , वे ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे जिसकी वजह से वह गाड़ी लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गए थे. इन दोनों का मेडिकल बलरामपुर अस्पताल में कराया गया जहां इनके खून के सैंपल लिए गए हैं.
बहराइच में वन विभाग टीम के हाथ लगा एक और भेड़िया, 2 अन्य की तलाश जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)