एक्सप्लोरर
Advertisement
Lucknow News: लखनऊ में अब व्हाट्सऐप से बुक करें Uber Cab, करना होगा ये काम
उबर और व्हाट्सऐप के बीच हुई साझेदारी को फिलहाल लखनऊ में जारी किया गया है. यानि अभी सिर्फ लखनऊ में लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद यह इस फीचर को दिल्ली में भी पेश किया जाएगा.
Uber and Whatsapp News: यूपी के लखनऊ में रहने वालों लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है. अगर आप कैब के जरिये कहीं आते-जाते हैं और व्हाट्सऐप भी चलाते हैं तो आपकी यात्रा और आसान होने जा रही है. दरअसल अब आप व्हाट्सऐप से उबर बुक कर सकते हैं. उबर और व्हाट्सऐप ने देश में लोगों को व्हाट्सऐप के माध्यम से उबर बुक करने की सुविधा देने के लिए गुरुवार को साझेदारी करने की घोषणा की है.
उबर और व्हाट्सऐप के बीच हुई साझेदारी को फिलहाल लखनऊ में जारी किया गया है. यानि अभी सिर्फ लखनऊ में लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद यह इस फीचर को दिल्ली में भी पेश किया जाएगा. अभी कैब की बुकिंग सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही कर सकते हैं. हालांकि आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं में भी किया जा सकता है.
जानें, व्हाट्सऐप के जरिए कैसे बुक कर सकते हैं उबर कैब?
- उबर कैब बुक करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के बिजनेस अकाउंट नंबर पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा.
- कंपनी ने अभी बिजनेस अकाउंट नंबर की डिटेल शेयर नहीं की है. जल्द ही यह डिटेल यूजर्स के साथ शेयर की जाएगी.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करना होगा.
- फिर पिकअप और ड्रॉप एड्रेस डालना होगा.
- एड्रेस डालने के बाद उबर गो, उबर ऑटो, उबर मोटो में से किसी भी एक विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपके व्हाट्सऐप नंबर पर कैब की पूरी डिटेल आ जाएगी. इसमें गाड़ी का नंबर और ड्राइवर का नाम भी शामिल होगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion