UP News: तीसरी बार बढ़ा यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल, केंद्र से मिली मंजूरी
Lucknow News: केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया है.उन्हें अबतक तीन बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है. उनकी कार्य अवधि 30 जून 2024 कर दी गई.
![UP News: तीसरी बार बढ़ा यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल, केंद्र से मिली मंजूरी Lucknow News up Chief Secretary Durga Shankar Mishra extended order release UP News: तीसरी बार बढ़ा यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल, केंद्र से मिली मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/56872b286812910b79f1f1572d5349da1703997076572369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durga Shankar Mishra: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्तार को हरी झंडी मिल गई है. दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया है. यह तीसरी बार होगा जब उनकी सेवा का विस्तार किया गया है. 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. ऐसे में एक दिन पहले ही दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्तार पर केंद्र ने मुहर लगा दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है. केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का छह महीने का फिर सेवा विस्तार दे दिया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर राज्य सरकार को भेज दिया है. रविवार को नियुक्ति विभाग मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार के संबंध में आदेश जारी करेगा.
2021 से हैं मुख्य सचिव
यह तीसरा मौका है जब दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है. अब उनकी कार्य अवधि बढ़ा कर 30 जून 2024 कर दी गई है. केंद्र सरकार ने उनके अच्छे कामों को देखते हुए सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था. साल 1984 बैच के IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. दुर्गा शंकर मिश्र को वर्ष 2021 में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया. उसके बाद साल 2022 दिसंबर में उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर साल 2023 को समाप्त हो रहा था. इससे पहले अब केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का तीसरा सेवा विस्तार दिया है.
रिपोर्टस के मुताबिक दुर्गा शंकर मिश्रा मूलतः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. आईआईटी कानपुर से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से उन्होंने MBA किये हुआ है. साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'परमात्मा को भूली सपा और कांग्रेस हो गई बर्बाद', बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)