(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow News: यूपी परिवहन निगम में धांधली का मामला, रोडवेज एमडी ने 11 अफसरों से को किया तलब
UP News: यूपी परिवहन निगम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अफसरों ने 727 बसों में 25 से कम सवारी के साथ दौड़ा दिया. इस मामले में 11 अफसरों से जवाब तलब किया गया है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अफसरों ने 727 बसों में 25 से कम सवारी के साथ बसों को दौड़ा दिया. इस मामले में रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने बड़ा एक्शन लिया है. अली सरवर ने इस मामले में 11 अफसरों से जवाब तलब किया है.
दरअसल बीते 25 व 26 दिसम्बर को प्रति बस यात्री और आय को लेकर सर्वे कराया गया. जिसमें 11 क्षेत्रीय अफसरों की लापरवाही उजागर हुई है. इन अफसरों ने अपने बसों की निगरानी नहीं की जिसकी वजह से रोडवेज की आय प्रभावित हुई है. जांच में कई बसें ऐसी भी मिली, जिनमें एक से पांच यात्री ही सवार थे.
एमडी मासूम अली सरवर ने ऐसी लापरवाही बरतने वाले 11 अफसरों से तीन दिनों में जवाबतलब किया है. रिपोर्ट में एमडी ने लिखा है कि क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और गोरखपुर को उनकी चरित्र पंजिका में क्यों न परिनिंदा प्रविष्टि दर्ज की जाए. अधिकारियों के मुताबिक ठंड और कोहरे की वजह से बसों में 25 से कम सवारी लेकर जाना मना है. ऐसे में सवारियां कम होने पर उन्हें दूसरी बसों में बैठाया जाना चाहिए था लेकिन ड्राइवर व कंडक्टरों ने ऐसा नहीं किया.
इन अफसरों से जवाब तलब
जिन अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है, उसमें लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, अयोध्या के विमल राजन के अलावा गोरखपुर, नोएडा, हरदोई, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और इटावा के आरएम का नाम शामिल हैं. उन्हें 1 जनवरी तक जवाब देना होगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
दो एआरएम को किया निलंबित
इधर एमडी मासूम अली सरवर ने शुक्रवार को काम में लापरवाही बरतने के मामले में दो एआरएम को निलंबित कर दिया. इसमें सिद्धार्थनगर डिपो गोरखपुर क्षेत्र के एआरएम कैलाश राम व बड़ौत डिपो मेरठ क्षेत्र के प्रभारी एआरएम रामदास का ना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: CM Dhami Mathura visit: मथुरा में सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- 'जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं वे...'